फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) इन दिनों अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के 8वें सीजन को लेकर चर्चा में हैं। शो में बतौर पहले गेस्ट दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पहुंचे थे। ऐसे में अब दूसरे एपिसोड में देओल ब्रदर्स ने करण के सवालों का सामना किया। सनी और बॉबी देओल ने पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई राज खोले। इसके एक सेगमेंट में ‘गदर’ एक्टर के दोनों बेटे राजवीर और करण भी दिखाई दिए। दोनों ने पापा सनी को लेकर दिलचस्प बातें शेयर की। इस दौरान राजवीर ने पापा से जुड़ा गुस्से वाला किस्सा सुनाया। जब उन्होंने संगमरमर का टुकड़ा मसल दिया था।
राजवीर ने बचपन के दिनों को याद करते हुए पापा सनी देओल के गुस्से को लेकर एक किस्सा शेयर किया। राजवीर का मानना है कि उनके पिता को ‘डरावना’ कहना कम ही होगा। उन्होंने खुलासा किया कि ये किस्सा उन दिनों का है जब वो और करण 5-6 साल के थे। वो अपने पैरेंट्स के कमरे में फुटबॉल खेल रहे थे और इसी दौरान गलती से एक संगमरमर का जेवर टूट गया था। इसके बाद जब उनके पिता (सनी देओल) कमरे में आए तो उन्होंने टूटी हुई चीजें देखी तो उन्हें गुस्सा आ गया। एक्टर ने इस दौरान हाथ से एक संगमरमर का टुकड़ा मसल दिया था। इसे देखने के बाद करण और राजवीर काफी डर गए थे। आपको बता दें कि सनी के छोटे बेटे ने हाल ही में फिल्म ‘दोनों’ से डेब्यू किया था।
ईशा-अहाना संग रिश्ते पर की बात
‘कॉफी विद करण 8’ में सनी देओल ने ईशा और अहाना के साथ अपने रिश्ते पर भी बात की। करण ने इनके रिश्तों को लेकर सवाल किया तो इसके जवाब में एक्टर ने उन्हें अपनी बहन बताते हुए कहा कि यही वो चीज है, जिसे कोई नहीं बदल सकता है। फिल्म ‘गदर 2’ की सफलता के बाद वो पार्टी देना चाहते थे और वो आगे बताते हैं कि उन्हें पता नहीं था कि इस पार्टी में कौन-कौन आने वाला है लेकिन, एक्टर ने इस पर खुशी जताई कि वो (हेमा मालिनी फैमिली) सब भी इसमें शामिल हुए।
‘गदर 2’ की स्क्रीनिंग में दिखी थीं ईशा-अहाना
आपको बता दें कि ईशा और अहाना को साथ में ‘गदर 2’ की स्क्रीनिंग में देखा गया था। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में सनी-बॉबी देओल, ईशा-अहाना सभी साथ नजर आए थे। वहीं, मूवी को देखने के बाद हेमा मालिनी ने भी एक्टर की जमकर तारीफ की थी। ‘गदर 2’ को 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 525 करोड़ का बिजनेस किया था।