करण जौहर का पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो के पहले एपिसोड में जहां दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह नजर आए थे। दोनों ने अपने जीवन से जुड़े कई खुलासे किए थे। ये एपिसोड काफी चर्चा में रहा।
शो के दूसरे एपिसोड में सनी देओल और बॉबी देओल नजर आए थे। वहीं अब इस चर्चित शो का तीसरा एपिसोड भी सामने आ गया है। इस एपिसोड में सारा अली खान और अनन्या पांडे ने शिरकत की। जहां दोनों अपनी पर्सनल और प्रॉफेशन लाइफ के बारे में बात करती नजर आईं। इसी दौरान सारा अली खान ने कार्तिक आर्यन संग ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ी है।
अनन्या और सारा एक ही एक्टर को कर चुकी हैं डेट
दरअसल करण जौहर ने सारा अली खान से सवाल किया कि “आप दोनों साथ में काम कर रही हैं। आप दोनों दोस्त हैं। ये बहुत बढ़िया है क्योंकि आप दोनों एक ही एक्टर को डेट किया था। आप दोनों का एक एक्स बॉयफ्रेंड कॉमन है। आप दोनों ही कार्तिक आर्यन को डेट कर चुकी हैं। आप दोनों कार्तिक के साथ काफी चिल हैं। एक-दूसरे के साथ काफी कम्फर्टेबल हैं। ये आप दोनों के लिए आसान रहा या मुश्किल?” इसका जवाब देते हुए सारा अली खान ने कहा कि “आसान तो नहीं था।”
कार्तिक आर्यन संग ब्रेकअप पर क्या बोलीं सारा
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि “जब आप किसी के साथ रिलेशनशिप में होते हैं, चाहे वो दोस्ती हो, प्रोफेशनली हो या रोमांटिक रूप से, विशेष रूप से अगर मैं हूं, तो मैं रिश्तों में पूरी तरह से शामिल होती हूं और मैं रिश्तों में इंवेस्ट करती हूं। ऐसा नहीं है कि इससे मैं ऐसा भी नहीं कह सकती फर्क नहीं पड़ता, लेकिन आपको इस सबसे ऊपर उठनी पड़ता है। आज की सिचुएशन कुछ और हो सकती है और कल कुछ और। एक ही इंडस्ट्री में रहकर आप ये नहीं कर सकते कि ओह! मैं इससे फिर कभी बात नहीं करूंगी या इसके बाद इससे फिर कभी नहीं मिलूंगी। ये सब नहीं होता है। वो कहते हैं नेवर से नेवर।”