करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण का सीजन 8 शुरूआत से ही चर्चा में बना हुआ है। एक के बाद एक बड़े सेलिब्रिटीज इस शो में कई खुलासे कर रहे हैं। हर एपिसोड काफी मसालेदार हो रहा है। कभी किसी का रिश्ता इस शो में सामने आ जाता है तो कभी अतीत के राज खुल जाते हैं। अब लेटेस्ट एपिसोड में 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार रानी मुखर्जी और काजोल ने शिरकत की है।
बहुत कम लोग जानते हैं कि काजोल और रानी मुखर्जी न सिर्फ को-स्टार्स हैं ब्लकि चचेरी बहनें भी हैं। शो के दौरान रानी मुखर्जी और काजोल ने उनके रिश्ते को लेकर कई दिलचस्प खुलासे भी किए हैं। रानी मुखर्जी और काजोल बहने और एक ही इंडस्ट्री की होने के बाद भी एक दूसरे से करियर के शुरूआत में बातचीत नहीं करती थीं। रानी ने बताया है कि उनके बीच दूरियां कुछ वक्त पहले ही खत्म हुई हैं।
बहनें होकर भी आपस में बात नहीं करती थीं काजोल-रानी
शो में करण जौहर ने बताया कि फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ कि शूटिंग के दौरान काजोल और रानी एक-दूसरे से बिल्कुल भी बात नहीं करती थीं। जब करण ने उनका ये रवैया देखा तो वह खुद भी कन्फ्यूज हुए थे। करण जानते थे कि रानी और काजोल बहनें हैं।
रानी के पिता राम मुखर्जी और काजोल के पिता शोमू मुखर्जी एक दूसरे के चचेरे भाई थे। यही वजह है कि बहनों का एक दूसरे से बिलकुल भी बात नहीं करना करण जौहर को हैरान कर रहा था। इस पर काजोल ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। यह दूरी ऑर्गेनिक थी। जहां तक काम की बात है तो हम दोनों जहां है वहां खुश हैं।
रानी मुखर्जी ने बताई वजह
रानी मुखर्जी ने आगे कहा कि “क्योंकि में बचपन से काजोल को जानती थी और मेरे लिए वह काजोल दीदी थीं तो यह थोड़ा अजीब था। मुझे लगता है कि जब आप अलग-अलग बड़े होते तो आपको सच में नहीं पता होता कि ऐसा क्यों है। क्योंकि आप मिलते कम हैं। मैं और तनीषा ज्यादा टच में थे और आज भी हैं, लेकिन काजोल दीदी हमेशा से परिवार के लड़कों के साथ ज्यादा करीब थीं। इसलिए यह थोड़ा अजीब था। रानी ने आगे कहा कि भले ही वे दोनों की आपस में कोई बातचीत नहीं थी, लेकिन हमारे पिता एक दूसरे के बेहद करीब थे। हम दोनों के पिता के गुजर जाने के बाद हम एकदूसरे का सहारा बने। मैं काजोल के डैड के काफी करीब थी। जब कोई मुश्किल वक्त आता है तो आप करीब आ जाते हैं। आज हमारे बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है।”