फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) और एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की दुश्मनी जगजाहिर है। बॉलीवुड क्वीन करण पर निशाना साधने का एक भी मौका हाथ से नहीं जाने देती हैं। वो बेबाकी से उन पर निशाना साधती हैं। उनका मानना है कि वो भाई-भतीजावाद को इंडस्ट्री में बढ़ावा देते हैं। ऐसे में अब चर्चा जोरों पर है कि दोनों स्टार एक साथ मंच साझा कर सकते हैं। ये हम नहीं लोग कह रहे हैं। इसका हिंट करण जौहर के लेटेस्ट वीडियो ने दिया है, जिसे उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है। चलिए बताते हैं आखिर क्या मामला है…?

दरअसल, करण जौहर इन दिनों अपने अपकमिंग शो ‘कॉफी विद करण’ के सीजन 8 को लेकर चर्चा में हैं। इसे जल्द ही ऑन एयर किया जाएगा। शो को लेकर सारी तैयारी हो चुकी हैं। करण भी इसे होस्ट करने के लिए एक्साइटेड हैं और फैंस उनसे ज्यादा इसके गेस्ट को लेकर बेकरार हैं। जहां शो के मेहमानों की लिस्ट में हर बार स्टार किड्स को देखा जाता रहा है। वहीं, इस बार करण लेटेस्ट वीडियो में दुश्मनों को बुलाने का प्लान कर रहे हैं। खैर, अब तो ये गेस्ट लिस्ट सामने आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि इसमें कौन-कौन आने वाला है।

जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। करण के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा जोरों से होने लगी है कि इसमें कंगना रनौत शिरकत करने वाली हैं हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। कंगना के साथ-साथ इस पर लोगों ने बॉलीवुड से अन्य कई नाम सुझाए, जिसे वो इसमें देखना चाहते हैं। इस पर लोग कंगना के अलावा श्रद्धा कपूर-वरुण धवन,शाहरुख खान-सलमान खान, कैटरीना-सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे नाम सुझाए हैं। इन सभी स्टार्स को लोग शो में देखना चाहते हैं लेकिन, इन सभी कमेंट्स पर करण का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

26 अक्टूबर से ऑन एयर होगा करण जौहर का शो

आपको बता दें कि करण जौहर का शो ‘कॉफी विद करण’ का 8वां सीजन 26 अक्टूबर से प्रीमियर किया जाएगा। इसे डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देख सकेंगे। शो के प्रोमो को दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है और वो इस बार प्रोमो वीडियो में डबल रोल में दिखाई दे रहे हैं। ‘कॉफी विद करण’ का 8वां सीजन बेहद ही खास होने वाला है।