करण जौहर का फेमस शो ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ इन दिनों काफी सुर्खियों में है। शो के पहले एपिसोड में जहां रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने धांसू एंट्री की थी तो वहीं शो के दूसरे एपिसोड में सनी दओल और बॉबी देओल पहुंचे।

इस दौरान दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर करियर के साथ-साथ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धर्मेंद्र की किसिंग कंट्रोवर्सी पर भी बात की। पहली बार देओल ब्रदर्स साल 2005 में इस शो में नजर आए थे। अब इस शो में उन्होंने हेमा मालिनी की बेटियों अहाना और ईशा देओल के साथ अपने रिश्तों को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया है कि उनका अपनी सौतेली बहनों के साथ रिश्ता कैसा है।

ईशा और अहाना से कैसे हैं सनी देओल की रिश्ते

दरअसल करण जौहर ने देओल ब्रदर्स से ईशा और अहाना के साथ उनकी इक्वेशन हो लेकर सवाल किया। इस सनी देओल ने जवाब देते हुए कहा कि “वो मेरी बहनें हैं। ये ही है जो है, ये कोई भी नहीं बदल सकता है। इन सबके बीच सबसे खूबसूरत चीज ये हुई कि मेरी फिल्म सक्सेसफुल हो गई। मैं सक्सेस पार्टी देना चाहता था। शाम तक मुझे पता नहीं था कि इस पार्टी में कौन-कौन शामिल हो रहा है, लेकिन इसमें सब शामिल हुए और हर कोई बहुत खुश था।”

बता दें कि अगस्त में गदर 2 की स्क्रीनिंग पर सनी और बॉबी का अहाना और ईशा का एक-साथ रियूनियन हुआ था। फिल्म को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया का जश्न मनाते हुए ईशा ने अगस्त में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों के लिए फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया था। इस स्क्रीनिंग में सनी देओल और बॉबी देओल भी शामिल हुए थे।

बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि हेमा मालिनी से सनी देओल की बिल्कुल भी नहीं बनती है। यहां तक कि हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियां ईशा और अहाना सनी के बेटे करण देओल की शादी में शामिल नहीं हुई थीं। जिसके बाद हेमा मालिनी और उनकी बेटियों संग सनी देओल का विवाद जगजाहिर हो गया।

नेपोटिज्म पर खुलकर की बात

वहीं इस दौरान बॉबी देओल और सनी देओल ने नेपोटिज्म पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि “हमने उनके घर में पैदा होना चुना नहीं है। हम धन्य हैं कि हम वहां पैदा हुए। हमने ये मांगा नहीं था, हमे ये मिला है। बॉबी ने आगे कहा- स्टारकिड होना गारंटी नहीं देता है कि आप सफल हो।”