करण जौहर (Karan Johar) का शो ‘कॉफी विद करण 8’ (Koffee With Karan 8) काफी चर्चा में है। शो में कई सितारे सनी देओल, बॉबी देओल, करीना कपूर, आलिया भट्ट, सारा अली खान और अनन्या पांडे शिरकत करने वाले हैं। इसकी शुरुआत दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह से हुई थी। ऐसे में अब अगले एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें सारा अली खान, अनन्या पांडे के रिलेशनशिप का खुलासा करते हुए नजर आ रही हैं। इस पर एक्ट्रेस का जो रिएक्शन होता है वो कमाल का होता है। चलिए बताते हैं आखिर क्या कहा…?

‘कॉफी विद करण’ के 8वें सीजन के नए टीजर में नए मेहमानों को देख सकते हैं। इसमें सनी देओल, बॉबी देओल, करीना कपूर, आलिया भट्ट, सारा अली खान, अनन्या पांडे, अजय देवगन, रोहित शेट्टी, काजोल और रानी मुखर्जी दिखाई दे रहे हैं। सभी बारी-बारी आते हैं और दिलचस्प किस्से कहानियां सुनाते हैं। इसी बीच सारा अली खान, अनन्या पांडे के डेटिंग का खुलासा किया। दरअसल, चैट शो में करण जौहर सारा से पूछते हैं, ‘उनकी जिंदगी में किस चीज की कमी है, जो अनन्या पांडे के पास है।’ इसके जवाब में ‘केदारनाथ’ एक्ट्रेस ने कहा, ‘नाइट मैनेजर।’ इसके बाद अनन्या ब्लश करती दिखीं।

अनन्या ने दिया मजेदार जवाब

वहीं, सारा के जवाब के बाद अनन्या पांडे ने भी कमाल का रिएक्शन दिया, जो देखने लायक था। पहले तो वो ब्लश करती दिखीं। इसके बाद अनन्या रिलेशनशिप की खबरों को कंफर्म करते हुए कहती हैं, ‘मुझे अनन्या कॉय कपूर जैसा महसूस हो रहा है।’ इसके बाद वीडियो में बाकी एक्टर्स को भी अपनी जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें करते हुए भी सुना जा सकता है।

आपको बता दें कि अनन्या पांडे काफी समय से आदित्य रॉय कपूर के साथ अपनी रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चर्चा में हैं हालांकि, उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते को ऑफिशियल कंफर्म नहीं किया। हालांकि, दोनों को कई मौकों पर साथ में स्पॉट किया जाता रहा है। हाल ही में एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें अनन्या को आदित्य की बाहों में बाहें डाले देखा गया था। इसमें उनके बीच काफी क्लोज केमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी।