The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो में रविवार को ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ की स्टार कास्ट शामिल हुई। शो में अनिल कपूर, सोनम कपूर, जूही चावला और राजकुमार राव ने शिरकत की। कपिल के शो में राजकुमार राव की सरप्राइज एंट्री हुई। राजकुमार के आते ही कपिल शर्मा ने उनसे सवाल पूछा कि क्या पीएम मोदी से आपने मुलाकात की, मेरे बारे में भी कोई बात हुई? राजकुमार राव का जवाब सुनकर कपिल शर्मा ने लाइव शो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगी।
राजकुमार राव ने कपिल से कहा कि जब मैं पीएम मोदी जी से मिला तो वो आपके बारे में नाराज हो रहे थे। सुना है कोई ट्वीट कर दिया था। कपिल ने कहा, ”अरे वो पुरानी बात है। ट्विटर नाम की परेशानी, उसके लिए माफ कर दीजिए मोदी जी।” कपिल की बात सुनकर बतौर जज बैठे नवजोत सिंह सिद्धू ने चुटकी लेते हुए कहा, ”रात में 12 बजे ट्वीट करने का यही नतीजा होता है।” इस पर कपिल ने भी सिद्धू की चुटकी लेते हुए कहा, ”अरे मेरा क्या आप भी तो पाकिस्तान गए थे।” कपिल शर्मा की बात सुनकर शो में मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं।
बता दें कि साल 2016 में कपिल शर्मा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक ट्वीट के जरिए पीएम मोदी पर हमला बोला था। कपिल शर्मा ने ट्वीट में लिखा था कि वह हर साल सरकार को 15 करोड़ रुपए का टैक्स देते हैं, फिर भी मुंबई में अपने ऑफिस के लिए बीएमसी को पांच लाख रुपए की घूस देनी पड़ती है। कपिल ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया था। कपिल के इस ट्वीट के बाद जमकर हंगामा भी हुआ था।
शो में राजकुमार राव ने अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में बातचीत की। राजकुमार ने बताया कि फिल्म की कहानी नजरों का खेल है। फिल्म में मेरी और जूही जी की टीम है। हम साथ में काम करते हैं। बता दें कि ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ 1 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में पहली बार अनिल कपूर बड़े पर्दे पर सोनम कपूर के पिता का रोल निभाते हुए नजर आएंगे।