किसी भी फिल्म में हीरो के अलावा जो लाइमलाइट लूटता है वह होता है उसका विलेन। फिल्मों में अगर विलेन का रोल ना हो तो कहानी में ट्वविस्ट नहीं आता और स्टोरी मसालेदार नहीं होती है। वहीं कुछ किरदार ऐसे भी होते हैं जो दिखते भले ही साइड रोल में हो,लेकिन मेन हीरो से ज्यादा दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ने की ताकत रखते हैं। अमेजन प्राइम की पसंदीदा वेब सीरीज पंचायत सीजन-2 पहले सीजन की तरह ही लोगों को खूब पसंद आ रही है। लगभग हर शख्स पंचायत-2 के किरदारों की चर्चा कर रहा है और चर्चा इसके किरदार विधायक जी का किरदार निभाने वाले चंद्र किशोर यानी पंकज झा की हो रही है।

कौन हैं पंचायत के विधायक चंद्र किशोर: पंचायत-2 वेब सीरीज इन दिनों चर्चा में है। इस वेब सीरीज में विधायक का किरदार फेमस एक्टर पंकज झा ने निभाया है। विधायक जी सहरसा बिहार के रहने वाले हैं। वर्ष 1980-90 के दशक में अभिनेता सहरसा शहर में आहवान नाटय संस्था से जुडे थे। नुक्कड़ नाटकों के अलावा मंचीय नाटक में बतौर अभिनेता पंकज झा काम करते थे।

इन फिल्मों में आ चुके हैं नजर: पंकज झा साल 2000 में मुंबई आए थे। मुंबई आने से पहले उन्होंने कई पेंटिंग्स और स्केच भी बनाए थे जो कई पत्र-पत्रिकाओं में छप चुके थे। इनकी पेंटिंग्स की प्रदर्शनी भी लग चुकी है। एक्टिंग से पहले ये बतौर पेंटर भी जाने जाते थे। अभिनेता ‘चमेली’, ‘मातृभूमि’, ‘गुलाल’, ‘मंगल पांडेय’, ‘मथुरा सिटी आफ़ लव’, ‘ब्लैक बोर्ड’, ‘अतरंगी रे’ जैसी 30-40 फ़िल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने अधिकतर छोटी भूमिकाएं ही निभाईं हैं।

अपनी फिल्में देखना नहीं पसंद: विधायक जी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब वो फिल्मों में काम करने लगे थे तो उनके जिले के लोग उन्हें पहचानते ही नहीं थे। इस सीरीज से पंकज झा को बहुत फेम मिला है। एक्टर कहते हैं कि उन्हें टीवी सीरियल, वेब सीरीज देखना पसंद नहीं है,यहां तक कि वो अपने किए हुए काम को भी देखना पसंद नहीं करते हैं।

नई सीरीज हो चुकी है रिलीज: अभिनेता पंकज झा की नई वेब सीरीज ‘निर्मल पाठक की घर वापसी’ रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज किया गया है। इस सीरीज में पंकज ने माखन लाल पाठक का किरदार निभाया है।