बिग-बॉस ओटीटी पर बेशक उर्फी कुछ समय के लिए नजर आई थीं लेकिन शो से बाहर आने के बाद से ही उर्फी लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। इंटरनेट सेंसेशन कही जाने वाली उर्फी जावेद अक्सर अपने अलग-अलग आउटफिट से लोगों को हैरानी में डाल देती हैं। वह कभी प्लास्टिक बैग से बनी ड्रेस पहने नजर आती हैं तो कभी ग्लास से बनी ड्रेस पहने दिखतीं हैं। लेकिन आप यह जरूर जानना चाहते होंगे कि उनके अतरंगी कपड़े कौन डिजाइन करता है। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि उनके फैंशन स्टाइल के पीछे कौन है।

कौन हैं उर्फी की डिजाइनर: उर्फी अपने कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर ज्यादातर ट्रोल की जाती हैं। उर्फी के कपड़े देखकर उनके फैंस हैरान और परेशान रहते है कि आखिर उनके कपड़े बनाता कौन है? बता दें उनके ये बोल्ड कपड़े उनकी बेस्टफ्रेंड ‘श्वेता श्रीवास्तव’ डिजाइन करती हैं। उर्फी और श्वेता एक दूसरे को पिछले 15 साल से जानते हैं। एक इंटरव्यू में उर्फी ने बताया कि, ‘जब मैं मुंबई आयी थी, तब मुझे एक डिजाइनर की की थी। तब मुझे श्वेता मिली।’

उर्फी खुद भी करती हैं ड्रेस की सिलाई: वायरल एक्ट्रेस उर्फी जावेद सिर्फ यूनिक ड्रेस के पहनने का ही नहीं बल्कि खुद अपने कपड़ों की सिलाई करने का भी शौक रखती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उर्फी ने बताया था, कि फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के लिए तैयार होना था। लेकिन आखिरी मौके पर उनकी डिजाइनर ने धोखा दे दिया। जिसके बाद उन्होंने अपने कपड़ों की सिलाई खुद ही की थी।

उर्फी जावेद की संपत्ति: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उर्फी के पास करीब 172 करोड़ रुपये की संपत्ति है। रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस दो से पांच मिलियन तक हर महीने कमाई करती हैं। कमाई करती हैं. एक्टिंग, मॉडलिंग और विज्ञापनों से उर्फी अच्छी कमाई करती हैं। ब्रांड इंडोर्समेंट के लिए उर्फी जावेद अच्छी खासी फीस लेती हैं।

उर्फी जावेद वर्क फ्रंट: उर्फी जावेद को हाल ही में अपने सिंगर बॉयफ्रेंड कुंवर के साथ एक म्यूजिक वीडियो में देखा गया था। एक्ट्रेस’बड़े भैया की दुल्हनिया’, ‘मेरी दुर्गा’, ‘बेपनाह’ और ‘पंच बीट सीजन 2’ सहित कई टेलीविजन शोज में नजर आ चुकीं हैं। उर्फी कुछ समय के लिए ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में भी दिखाई दी थीं और बाद में उन्होंने ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में तनीषा चक्रवर्ती की भूमिका भी निभाई थी।