68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है। जिसमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता सूर्या का जलवा देखने को मिला। एक्टर सूर्या का असली नाम सरावनन शिवकुमार है। उनकी फिल्म ‘सोरारई पोट्रु’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतनी पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले सूर्या पहले कपड़ों की फैक्ट्री में काम किया करते थे। आज उनके 47वें जन्मदिन के अवसर पर हम आपको अभिनेता से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।
कौन हैं अभिनेता सूर्या
तमिल एक्टर शिवकुमार के घर 23 जुलाई 1975 में जन्मे सूर्या साउथ सिनेमा के सिंघम हैं, जो सिनेमा में अपनी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। एक्टर ने 22 साल की उम्र में फिल्म ‘नेररुक्कू नेर’से सिनेमा जगत में कदम रखा था,जिसे वसंत ने डायरेक्ट किया था।
कपड़ों की फैक्ट्री में किया काम
एक्टर बनने से पहले अभिनेता सूर्या कपड़ों की फैक्ट्री में काम करते थे, और अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे। उन दिनों सूर्या ने लोगों से अपनी पहचान छिपा रखी थी। किसी को ये मालूम नहीं होने दिया कि वह किसके बेटे हैं। करीब 8 महीनों तक उन्होंने उस फैक्ट्री में काम किया और हर महीने उन्हें मेहनताना के तौर पर एक हजार रुपये दिए गए। लेकिन जब फैक्ट्री के मालिक को सूर्या की असली पहचान के बारे में पता चला, तो उन्होंने उस नौकरी को छोड़ दिया था।
2006 में की थी एक्ट्रेस ज्योतिका से शादी
सूर्या ने एक्ट्रेस ज्योतिका से 11 सितंबर, 2006 में शादी की थी। सूर्या और ज्योतिका ने 1999 में आई फिल्म ‘पूवेल्लम केत्तुप्पर’ में सबसे पहले स्क्रीन शेयर किया था। इसके बाद से ही दोनों की अफेयर की खबरें आने लगी थीं। इस कपल के दो बच्चे, बेटी दीया और बेटा देव हैं।
इन फिल्मों में किया काम
सूर्या को सिनेमा जगत में असली पहचान फिल्म ‘फ्रैंड्स’ और ‘नंदा’ से मिली थी, जो साल 2001 में रिलीज हुई थी। फिल्म ‘नंदा’ उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। इस फिल्म के लिए उन्हें तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था। साल 2010 में उन्होंने फिल्म ‘रक्त चरित्र’ में काम किया। फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट न्यूकमर का स्क्रीन अवॉर्ड मिला था। उन्होंने ‘कादले निम्माधि’, ‘कृष्णा, ‘श्री’, ‘काका काका’, ‘सिंघम’, ‘निनाततु यारो, ‘अंजान’, ‘कल्याणरमन’, ’24 सहित कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।