बिजनेस से जुड़ा शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ लोगों को काफी पसंद आ रहा है और इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके अभी तक चार सीजन आ चुके हैं और पांचवां सीजन चल रहा है। इस शो में लोगों को अलग-अलग पिच और बिजनेस आईडिया देखने को मिलते हैं। फिर जो डील बेस्ट होती है, उसमें शार्क इन्वेस्ट करते हैं। अब इस शो को टक्कर देने के लिए ऐसा ही एक और बिजनेस शो ‘भारत के सुपर फाउंडर्स’ अभिनेता सुनील शेट्टी लेकर आ रहे हैं।

जारी हुआ शो का ट्रेलर

‘भारत के सुपर फाउंडर्स’ का ट्रेलर मेकर्स ने हाल ही में रिलीज किया और यह शो भी उसी फॉर्मेट को फॉलो करता है, जिसमें देश भर के एंटरप्रेन्योर अपने बिजनेस और आइडियाज पिच करते हैं। ट्रेलर में सुनील शेट्टी बिलियन सपनों को सपोर्ट करने की बात करते दिख रहे हैं और यह भी बता रहे हैं कि वह कई भारतीय बिजनेस टाइकून की मदद से ऐसा करने का प्लान बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सेलिना जेटली का दावा जॉइंट कस्टडी ऑर्डर के बावजूद बच्चों से नहीं करने दी जा रही मुलाकात, बताया- पति ने एनिवर्सरी पर दिए तलाक के कागज

ये टाइकून मिलकर 100 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट पूल बना रहे हैं, जिसका मतलब है कि जो भी उन्हें इम्प्रेस कर पाएगा, वह अच्छी-खासी रकम घर ले जाएगा। ट्रेलर में दर्शकों को कुछ कंटेस्टेंट से भी मिलवाया गया है, जिनमें एक 11 साल के युवा एंटरप्रेन्योर भी शामिल हैं।

पैनल में होंगे ये बिजनेस टाइकून

जैसे ‘शार्क टैंक इंडिया’ में कई बड़े-बड़े ब्रांड के लोग शार्क बनकर बैठे हैं, वैसे ही इसके पैनल में शामिल कई बिजनेस टाइकून शामिल होंगे। इसमें डॉ. ए. वेलुमणि (थायरोकेयर के क्रिएटर और AVMSmile के डायरेक्टर), नीतीश (नज़ारा टेक्नोलॉजीज के फाउंडर और CEO), डॉ. आरती गुप्ता (अनिकार्थ वेंचर्स की चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर), शांति मोहन (लेट्सवेंचर ट्रिका की फाउंडर और CEO), आदित्य सिंह (ऑल इन कैपिटल के को-फाउंडर), और अंकुर मित्तल (फिसिस कैपिटल के पार्टनर और इन्फ्लेक्शन पॉइंट वेंचर्स के को-फाउंडर) का नाम शामिल हैं।

अपने शो ‘भारत के सुपर फाउंडर्स’ के बारे में बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा, “मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि सफलता लगातार कोशिश करने से मिलती है, शॉर्टकट से नहीं। ‘भारत के सुपर फाउंडर्स’ इसी बात पर आधारित है। यह कड़ी मेहनत करने, गिरने, सीखने और फिर से उठने के बारे में है। फाउंडर्स को ऐसी जगह गाइड करना जहां असली आइडिया को गंभीरता से लिया जाता है और उन्हें असली कैपिटल से सपोर्ट किया जाता है, यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।”

कब और कहां देख सकते हैं शो

बता दें कि ‘भारत के सुपर फाउंडर्स’ 16 जनवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लयेर पर स्ट्रीम होना वाला है, जिसके एपिसोड हर शुक्रवार और शनिवार को आएंगे। 

यह भी पढ़ें: The Raja Saab Box Office Collection: 5वें दिन शॉकिंग रही ‘द राजा साब’ की कमाई, प्रभास की फिल्म ने मंगलवार को किया इतना कलेक्शन