Bigg Boss Season 13, Aasim Riaz, Aasim Riaz Profile, Aasim Riaz Lifestyle: आसिम रियाज बिग बॉस के घर का जाना माना चेहरा बन गए हैं। कई फैन्स उन्हें बिग बॉस का खिताब जीतने का प्रबल दावेदार भी मान रहे हैं। पेशे से मॉडल आसिम इससे पहले वरुण धवन की फिल्म ‘मैं तेरा हीरो’ में भी नजर आ चुके हैं। उनका किरदार भले ही छोटा था पर इसमें भी आसिम ने अपनी छाप छोड़ी। आइए जानते हैं आसिम रियाज से जुड़ी ऐसी ही कुछ खास बातें।

मॉडलिंग-एक्टिंग से की शुरुआत: भारत का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू कश्मीर में जन्मे आसिम ने अपनी पढ़ाई जम्मू के दिल्ली पब्लिक स्कूल से की है और मार्केटिंग में उन्होंने स्नातक की डिग्री हासिल की है। फिल्म ‘मैं तेरा हीरो’ से पहले उन्होंने मॉडलिंग के साथ ही ब्लैकबेरीज ब्लू, रॉयल इनफील्ड, न्यूमरो यूनो जैसी जानी-मानी ब्रांड्स के कुछ विज्ञापनों में भी काम किया है। रिटायर्ड आइएएस अफसर के बेटे आसिम को मोटरबाइक्स से बेहद लगाव है और उनके घर पर बाइक्स के बहुत सारे कलेक्शन्स हैं। वहीं, माना जाता है कि उन्हें पशुओं से भी बहुत प्यार है।

एशिया के 50 सेक्सी आदमियों में हैं शामिल: ‘स्पाटबॉय ई’ की एक खबर के अनुसार, बिगबॉस के ये कंटेस्टेंट एशिया के 50 सबसे सेक्सी आदमियों की सूची में शामिल हैं। इस लिस्ट में आसिम 24वें स्थान पर हैं जबकि बॉलीवुड स्टार ऋतिक रौशन पहले स्थान पर काबिज हैं। वहीं, 2019 के टीवी पर्सनैलिटी की सूची में भी इनका नाम शामिल है। शिवांगी जोशी, सुरभि चंदना और रणदीप राय जैसे टीवी एक्टर्स के साथ आसिम ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है। वो 2019 के सबसे बड़े टीवी हस्तियों में चौथे स्थान पर रहे। इससे दर्शकों में उनके पॉपुलैरिटी और क्रेज का अंदाजा लगाया जा सकता है।

बिग बॉस से मिली असली पहचान: बिग बॉस के घर में आसिम की एंट्री किसी स्टार की तरह भले ही नहीं हुई हो लेकिन उन्होंने अपने स्वभाव और खेलने के तरीके से लगभग हर घर में अपनी जगह बना ली है। कई फेमस एक्टर्स को पीछे छोड़ वो इस खिताब को जीतने की रेस में भी बने हुए हैं। फैन्स की मानें तो अब तक असली भिड़ंत सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज के बीच ही देखने को मिली है। हालांकि, शुरू में इन दोनों प्रतिद्वंदियों के बीच बहुत अच्छी दोस्ती थी जिसे दर्शकों ने भी खासा पसंद किया था।

वहीं, बिग बॉस के घर के बाहर भी आसिम के कई प्रशंसक हैं जिनमें हिना खान भी शामिल हैं। एक खबर के अनुसार, हिना उनकी तारीफ करती नजर आई, साथ ही उन्होंने बताया कि आसिम की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है और लोग उनसे बहुत प्यार करते हैं।