Bhabi Ji Ghar Par Hain: ‘भाभी जी घर पर हैं’ में लोफड़ी करते हुए लोगों को हंसाने वाले मलखान का किरदार तो आप को याद ही होगा। शो में चाय की टपरी पर बैठकर टीका-मलखान जिस तरह से आने जाने वालों को छेड़ते हैं वह लोगों को हंसने पर मजबूर कर देता है। भाभी जी के शो में मलखान का किरदार निभाने वाले दीपेश भान पहले भी कई सीरियल में दिख चुके हैं।
कैसे मिली भाभी जी में भूमिका: शो में विभूती नारायन और तिवारी से चाटा खाने वाले और किसी भी बात पर हप्पू सिंह के हाथों हौक दिये जाने मलखान का किरदार बहुत ही रोचक है। शो में मलखान मथुरा, अलीगढ़, हाथरस की भाषा बोलकर लोगों के पेट में दर्द कर देते हैं। बच्चे उनके डायलॉग को खूब मजे से बोलते हुए दिखते हैं। दीपेश बताते हैं कि जब वे NSD में थे तो वहां पूरे देश से बच्चे सीखने के लिए आते हैं। वहीं उनके कुछ दोस्त इस भाषा में बोला करते थे, जिनसे इंस्पायर होकर उन्होंने यह भाषा को सीखा। बता दें कि प्रतिदिन के उन्हें 25 हजार रुपये मिलते हैं।
कहां से हुई शुरुआत: दीपेश भान बताते हैं कि वे दिल्ली में ही पले बढ़े हैं। एक्टिंग का बचपन से ही शौक होने के कारण स्कूल में अभिनय में भाग लिया करते थे। इसके बाद जैसे वे बड़े होते गये, उनका एक्टिंग का जोश और बढ़ता गया। उन्होंने दिल्ली से स्नातक करने के बाद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन ले लिया।
जब दीपेश ने की शादी: पिछले साल मई के महीने में दीपेश ने दिल्ली मे ही अपने खास लोगों के बीच शादी की है। इस शादी के बाद उन्होंने फोटो शेयर कर अपने फैंस को चौंका दिया। भाभी जी शो के बाद से उनकी फैंन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है। इस शो के अलावा दीपेश पहले भी कई कॉमेडी शोज कर चुके हैं।
यहां दिखा चुके हैं अपना जलवा: 2007 में आई फिल्म “फालतू उटपटांग चटपटी कहानी” में वे नजर आ चुके हैं। साथ ही कई सीरियल जैसे कि कॉमेडी का किंग कौन, कॉमेडी क्लब, भूतवाला, एफआईआर समेत बिंदास टीवी के चैंप और सुन यार चिल मार जैसे शो में दिख चुके हैं। इसके साथ वे आमिर खान के साथ टी-20 वर्ल्ड कप के एड में दिखे हैं। भाभी जी घर पर हैं में उनके किरदार मलखान को बहुत ही ज्यादा सराहा जा रहा है। उनकी बोली, स्टाइल देखकर लोगों के चेहरे पर बेबस ही मुस्कान आ जाती है।

