बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रदर्शन किया था। सभी को उम्मीद थी कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ेगी लेकिन सलमान खान की फिल्म ऐसा कोई कमाल नहीं कर पाई। फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 100 करोड़ कमा पाई। लेकिन कई फैंस ऐसे हैं, जो फिल्म को सिनेमाघरों में देखने की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने का इंतजार कर रहे हैं।

इसी के चलते आपके लिए लेकर आए हैं सलमान खान स्टारर किसी का भाई किसी की जान के ओटीटी अपडेट की जानकारी। सलमान खान लगभग चार साल बाद बड़े पर्दे पर लीड रोल में वापसी कर रहे हैं। हालांकि वह कैमियो करते हुए कई फिल्मों में नजर आए हैं, जिसमें शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर पठान का नाम भी शामिल है। सलमान की फिल्म की ओटीटी रिलीज की खबर सुनने के बाद एक्टर के फैंस काफी एक्साइटेड हैं और सिनेमाघरों में देखने के बाद ओटीटी पर देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। आइये जानें पूरी डिटेल्स।

किसी का भाई किसी की जान ओटीटी रिलीज

सलमान खान की एक्शन, ड्रामा फिल्म अब ओटीटी पर नजर आएगी। ये इस शुक्रवार, 26 मई से जी5 पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। जो लोग इस फिल्म को का लुफ्त सिनेमाघरों में नहीं उठा पाए, अब वह घर बैठे इस फिल्म को देख सकते हैं। इस फिल्म से सलमान खान ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। ये फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल 2023 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी।

इस मूवी को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है। वहीं फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने ग्लोबल लेवल पर 175 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, जबकि डोमेस्टिक मार्केट में इसका कलेक्शन 101 करोड़ रुपये था। बता दें, किसी का भाई किसी की जान 2014 में आई तमिल की एक्शन ड्रामा फिल्म वीरम पर आधारित है।

फिल्म की स्टार कास्ट

इस फिल्म में सलमान खान के अलावा अलावा वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंद्र सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर ने भी अहम भूमिका निभाई है। इस फिल्म से शहनाज गिल और पलक तिवारी ने बॉलीवुड डेब्यू किया है।