Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Day 3 BO: बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की लेटेस्ट फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ मौजूदा समय में सिनेमाघरों में जमकर धूम मचा रही है।
सलमान खान चार साल बाद अपनी लीड रोल वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान लेकर लौटे हैं। सलमान खान के चाहने वालों का सैलाब सिनेमाघरों पर उमड़ा और उनकी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने पहले दिन के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद शनिवार को राहत की सांस ली। और इसके बाद रविवार के कलेक्शन में भारी उछाल देखने को मिला।
फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पहले दिन ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने महज 15 करोड़ की कमाई की थी। ईद के मौके पर इतनी कम कमाई करने वाली ये सलमान खान की पहली फिल्म थी। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया है, क्योंकि कलेक्शन 25.75 करोड़ रुपये रहा। इस बीच सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘किसी का भाई किसी की जान’ के तीसरे दिन के अर्ली ट्रेड के आंकड़े सामने आए हैं।
जिसके चलते ये बताया जा रहा है कि सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार की कमाई का खुलासा भी हो गया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो सलमान की फिल्म ने रविवार को 26.25 करोड़ का कारोबार किया है। जिसके साथ अब टोटल कलेक्शन 64.25 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस कलेक्शन 77 करोड़ के आस-पास हो चुका है। फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने रिलीज दो दिन में अब तक 41.56 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। ओपनिंग डे के मुकाबले दूसरे दिन ‘किसी का भाई किसी की जान’ की कमाई में 62.87 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी गई है।
क्या है फिल्म की कहानी
फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फैमिली ड्रामा फिल्म में पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, राघव जुयाल, जस्सी गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, जगपति बाबू, वेंकटेश, विजेंदर सिंह जैसे कलाकार नजर आए हैं। यह एक पूरी तरह फैमिली एंटरटेनर फिल्म है। फिल्म की कहानी की बात करें तो ये चार भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है।