Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection: सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस में 100 करोड़ की कमाई कर ली है। इस फिल्म में पहले दिन औसत शुरुात की थी लेकिन वीकेंड पर फिल्म को फायदा मिला। फिल्म ने पहले दिन 15.81 करोड़ की ओपनिंग की वहीं दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 25.75 करोड़ का बिजनेस किया। रविवार को तीसरे दिन फिल्म ने 26.61 करोड़ का कलेक्शन किया और फिल्म की कुल कमाई 68.17 करोड़ हो गई। वहीं वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है। फिल्म ने 112.8 करोड़ की ग्रॉस कमाई की है।

सलमान खान ने कल अपनी एक तस्वीर शेयर करके फैंस को धन्यवाद दिया था। सलमान ने लिखा, आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।

‘किसी का भाई किसी की जान’ तमिल फीचर ‘वीरम’ का हिंदी रीमेक है, जिसमें अजित ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ‘वीरम’ बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी। हालांकि, किसी का भाई किसी की जान की तरह, वीरम को क्रिटिक्स द्वारा ज्यादा पसंद नहीं किया गया था। हाल के दिनों में दक्षिण रीमेक के साथ बॉलीवुड को ज्यादा सफलता नहीं मिली है, कार्तिक आर्यन की शहज़ादा और अक्षय कुमार-इमरान हाशमी की सेल्फी को बॉक्स ऑफिस से निराशा मिली थी। हालांकि किसी का भाई किसी की जान देखने लोग थियेटर जा रहे हैं।

यहां पढ़ें, किसी का भाई किसी की जान का रिव्यू।

सलमान खान फिल्म प्रोडक्शन की ‘किसी का भाई किसी की जान’ फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित हैं। फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं। इस फिल्म में एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस जैसे सारे एलिमेंट्स मौजूद हैं। ये फिल्म ईद को खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।