CineGram: 50-60 के दशक की बेहतरीन अदाकारा मधुबाला की आज 92वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 14 फरवरी 1933 को हुआ था और उनका निधन 1969 को हुआ था। मधुबाला का जीवन संघर्ष से भरा रहा था। उन्होंने दिलीप कुमार से सच्चा प्यार किया लेकिन दोनों अलग हो गए। फिर मधुबाला ने किशोर कुमार से शादी की, लेकिन ये रिश्ता भी बस नाम का ही था। मधुबाला का 35 साल की उम्र में कैंसर से निधन हुआ था और उनकी बहन मधुर भूषण ने बताया था कि आखिरी वक्त में किशोर कुमार ने उनका साथ छोड़ दिया था। किशोर कुमार ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने मधुबाला से कभी प्यार किया ही नहीं था।
किशोर कुमार का निधन 1987 में हो गया था और ठीक दो साल बाद 1989 में फिल्मफेयर मैगजीन में उनका इंटरव्यू छपा था। जिसमें किशोर कुमार ने कहा था कि मधुबाला उनकी मोहब्बत नहीं थीं। मैगजीन में लिखा था, “मुझे मधुबाला से कभी प्यार नहीं था, मेरे लिए वो मेरे दोस्त दिलीप कुमार की गर्लफ्रेंड थी और मैं उनके लिए मैसेंजर की तरह काम करता था। उसने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया था और जिद की थी। जब रूमा मेरे साथ थी तब भी मधु मजाक करती थी, ‘इसे कभी मत छोड़ना, नहीं तो मैं तुम्हारी जगह ले लूंगी’।”
बता दें कि मधुबाला और किशोर कुमार की शादी 9 साल चली थी और दोनों के कोई बच्चे नहीं हैं। दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया था और इनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी खूब पसंद की जाती थी। मगर रियल लाइफ में ये जोड़ी सफल नहीं हो पाई।
मधुबाला ने क्यों की थी किशोर कुमार से शादी?
मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि किशोर कुमार एक अच्छे पति नहीं थे, क्योंकि उन्होंने मधुबाला के आखिरी वक्त में उन्हें अकेला छोड़ दिया था। मधुर ने कहा था, “मधुबाला ने जिद में आकर किशोर कुमार से शादी की थी, जिससे वो दिलीप साहब को जवाब दे सके। उन्होंने 1960 में शादी की थी, जब वो 27 साल की थीं।”
मधुर ने आगे कहा था, “जब डॉक्टर ने कहा था कि उसके पास सीमित समय बचा है, किशोर भाई उसे मुंबई के कार्टर रोड में एक घर ले आए और उसे केवल एक नर्स और एक ड्राइवर के साथ वहां अकेला छोड़ दिया। वो कुछ महीनों में एक बार आते थे। उन्होंने उसके फोन कॉल्स को नजरअंदाज कर दिया था।” इस खबर को डिटेल में पढ़ने के लिए क्लिक करें…