कपिल शर्मा की सीक्वल फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 ने हाल ही में सिनेमाघरों में दस्तक दी। इस फिल्म को लेकर काफी बज देखने को मिला। कॉमेडियन कपिल की इस मूवी के पहले पार्ट को ऑडियंस ने खूब सराहा था, लेकिन सीक्वल को बड़ी ओपनिंग नहीं मिल पाई। त्रिधा चौधरी जैसी एक्ट्रेस का साथ मिलने के बाद भी कपिल शर्मा की इस कॉमेडी जॉनर की मूवी को कोई ज्यादा लाभ नहीं हुआ। आइए जानते हैं कि पहले दिन फिल्म ने कितने करोड़ की कमाई की।
सिनेमा की दुनिया में फिल्म की सफलता का अंदाजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लगाया जाता है। कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो के जरिए लोगों को हंसाने का काम करते हैं। टीवी के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उनके शो को खासा पसंद किया जा रहा है, लेकिन बड़े पर्दे पर उन्हें दर्शकों की प्यार का सामना अक्सर करना पड़ता है। किस किसको प्यार 2 से कपिल शर्मा दमदार वापसी करने की तैयारी में थे, लेकिन ओपनिंग डे पर फिल्म को दर्शकों की कमी का सामना करना पड़ा।
किस किसको प्यार करूं 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
साल 2022 में कपिल शर्मा की ज्विगाटो फिल्म रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। किस किसको प्यार करूं फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी, और इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। शायद इस वजह से मेकर्स ने फिल्म का सीक्वल बनाया, लेकिन सीक्वल मूवी का कलेक्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल शर्मा की हालिया रिलीज मूवी ने ओपनिंग डे पर 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म के लिए इस कमाई के आंकड़े को ज्यादा बेहतर नहीं माना जा सकता है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि मूवी की कमाई के आंकडे में वीकेंड पर सुधार होता है या नहीं।
धुरंधर के सामने नहीं टिक पाई कपिल की फिल्म
रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर ने बॉ्कस ऑफिस पर मजबूत पकड़ बना रखी है। इसका असर दूसरी नई रिलीज फिल्मों की कमाई पर देखने को मिल रहा है। अगर कपिल शर्मा की कॉमेडी जॉनर की मूवी को सफलता नहीं मिल पाई है, तो इसके पीछे की वजह लोगों के बीच धुरंधर का हद से ज्यादा क्रेज है।
