बॉलीवुड अभिनेत्री कीर्ति सेनन अपनी आने वाली फिल्म राबता की शूटिंग के दौरान घायल हो गई। बताया जा रहा है कि फिल्म में एक एक्शन सीन के शूट के दौरान उनके पैर में चोट लग गई। अपने पैर में लगी इस चोट की तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की। कीर्ति ने अपनी इस तस्वीर के नीचे कैप्शन में लिखा- ब्रूज़ एन हाउ… लुक्स लाइक ऐन आर्टवर्क आॅफ ब्रूज़। नो पेन नो गेन।

यह कोई पहली बार नहीं हैं जब कीर्ति को इस तरह की चोट लगी हो इससे पहले भी बूडापेस्ट में एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान उनके एंकल में चोट आ गई थी। इस राबता मेंं कीर्ति सेनन सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म के दिनेश ​विजान द्वारा निर्देशित की जा रही है। दिनेश ​विजान एक सफल निर्माता हैं लेकिन वह पहली बार राबता को निर्देशित कर रहे हैं। वहीं राबता को पहले इसी साल फरवरी में रिलीज करने का विचार किया गया था। मगर कुछ कारणों की वजह से फिल्म अब जून में रिलीज होगी।

कीर्ति फिलहाल राबता और बरेली की बर्फी में काम कर रही हैं। कीर्ति फिल्मी परिवार से नहीं आती है। उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत की थी। कीर्ति सेनन  कहना है कि उन्होंने कभी अभिनेत्री बनने के बारे में नहीं सोचा था। कृति ने साल  2014 में प्रदर्शित फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी।

उन्होंने पिछले साल प्रदर्शित फिल्म दिलवाले में शाहरूख खान और काजोल जैसे सुपरस्टार के साथ काम किया है। इस फिल्म कीर्ति वरूण धवन के साथ थी। हीरोपंती में उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ काम किया था। इसके अलावा उन्होंने तेलुगू फिल्म में भी काम किया है।