‘पिंक’ फेम एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने अपने दम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बनाई है। एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी इस समय वेब सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स’ को लेकर चर्चा में हैं। इस वेब सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं। तीनों में कीर्ति के किरदार को खूब सराहा गया है। प्रोफेशनल के अलावा एक्ट्रेस अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं। अभिनेत्री अपने पति साहलि सहगल से अलग के दौरान चर्चा में आई थीं। हालांकि कीर्ति के अपने एक्स हसबैंड के साथ तलाक के बाद भी अच्छे रिश्ते बने हुए हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें शेयर की और बताया कि कैसे पूर्व पति ने वेब सीरीज ‘फॉर मोर शॉट्स प्लीज’ में इंटीमेट सीन करने में उनकी मदद की थी।

मेरे एक्स हसबैंड ने मुझे बहुत सपोर्ट किया

हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कीर्ति ने बताया कि मेरी शादी साल 2016 में हुई थी और मेरे हसबैंड साहिल ने वाकई में मेरा काफी साथ दिया। वह ऐसे इंसान नहीं हैं जो कहें कि तुम स्क्रीन पर किस नहीं कर सकती या इंटीमेट सीन नहीं दे सकती, जबकि ऐसा हमारी सोसाइटी में खूब देखने को मिलता है। मुझे यह बहुत ही पिछड़ी सोच लगती है। उन्होंने मुझे इस किरदार को करने में बहुत सपोर्ट किया और काफी विश्वास दिखाया। मैं इस रोल के लिए तैयार थी।

मेरे लिए अब यह सब नॉर्मल है

कीर्ति ने आगे कहा कि ‘फॉर मोर शॉट्स’में बोल्ड सीन्स को देखने का हर लड़की नजरिया अलग था। कुछ को इसमें झिझक थी तो कुछ को फर्क नहीं पड़ रहा था। मैं ऐसी स्थिति में थी जो इसके साथ सहज थी। मैं सीन्स में खुली आंखों के साथ घुसती जा रही थी। आज मेरे लिए सेक्स आइडिया नॉर्मल हो गया है। लेकिन मैं जिस तरह से बड़ी हुई हूं कि मैं इंटीमेट सीन करने में सहज नहीं थी।

भावुक होना समस्या नहीं है

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि साहिल ने मुझे बताया कि कैसे दूसरी शादी के सवालों से डील करना है। मैं बहुत ज्यादा भावुक इंसान थी। मैने अपने अंदर से इमोशनल हाइपर सेंसिटिव इमोशनल इंसान को जाने दिया है, भावुक होना समस्या नहीं है।हालांकि अगर आप यह नहीं जानते कि इससे कैसे डील करना है तो यह आपके लिए समस्या हो सकती है।