Kirron Kher Corona Positive: लोगों को लगने लगा है कि कोरोना संक्रमण का खतरा खत्म हो चुका है, लेकिन ऐसा नहीं है। बॉलीवुड अभिनेत्री और पॉलिटिशियन किरण खेर कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। इसके साथ ही उन्होंने संपर्क में आए लोगों से कोरोना का टेस्ट कराने को कहा है।
किरण खेर ने ट्विटर पर लिखा,”मैं कोरोना पॉजिटिव हो गई हूं, तो जो भी मेरे संपर्क में आएं हैं, कृप्या अपनी जांच करा लें।” किरण के इस ट्वीट पर उनके फैंस और करीबी लोग उनकी सेहत की कामना कर रहे हैं।
आपको बता दें कि साल 2021 में किरण को ब्लड कैंसर हुआ था। लंबे समय तक इस बीमारी से लड़ने के बाद वह ठीक होकर वापस लौटीं। इसके बाद उन्होंने रिएलिटी शो India’s Got Talent जज किया।
गौरतलब है कि किरण खेर ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन किरदार निभाए हैं। किरण ने अपने पूरे करियर में ज्यादातर मां के किरदार किए हैं। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पसंद ‘देवदास’, ‘रंग दे बसंती’, ‘हम तुम’, ‘दोस्ताना’, ‘मैं हूं ना’ में किया गया। इसके अलावा भी उन्होंने कई भूमिकाओं के लिए बहुत तारीफ बटोरी।
किरण खेर खुद एक्ट्रेस और राजनेता होने के साथ-साथ मशहूर एक्टर अनुपम खेर की पत्नी हैं। दोनों ने साल 1985 में एक दूसरे से शादी की थी। ये किरण की दूसरी शादी है, इससे पहले वह गौतम बेरी के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। जिससे उनके बेटे सिकंदर खेर हैं। जो अनुपम और किरण के साथ ही रहते हैं और वह भी एक्टर हैं।
अनुपम खेर की बात करें तो वह हाल ही में ‘द कश्मीर फाइल्स’ से काफी चर्चा में रहे थे। इसके अलावा वह अपने करियर की शुरुआत से ही एक्टिंग का लोहा मनवाते आए हैं। फिलहाल वह ‘द वैक्सीन वॉर’ और ‘इमरजेंसी’ में नजर आने वाले हैं। The Vaccine War भी कोरोना वायरस के दौरान आई वैक्सीन की मारामारी को लेकर बनी फिल्म है, जिसे विवेक अग्निहोत्री बना रहे हैं।