वन रैंक वन पेंशन (OROP) से जुड़े मामले पर सुप्रीम कोर्ट में बंद लिफाफे को लेकर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) चर्चा में हैं। एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर.खान उर्फ केआरके ने भी इसे लेकर चंद्रचूड़ पर ट्वीट किया है। केआरके का कहना है कि रिटायरमेंट के बाद चंद्रचूड़ को कोई बड़ा पद नहीं मिलेगा।
केआरके ने ट्विटर पर लिखा,”अब यह तय हो गया है कि #CJIDY चंद्रचूड़ को रिटायरमेंट के बाद कोई बड़ा पद नहीं मिल सकता है। वह चुनाव आयोग के प्रमुख या राज्यपाल नहीं बन सकते।” केआरके के इस ट्वीट पर तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। कुछ यूजर्स ने केआरके की बात को सही बताया है तो कुछ ने उन्हें मनोज बाजपेयी मामले में केआरके के खिलाफ जारी वॉरेंट की याद दिला दी।
ये है मामला
दरअसल अटार्नी जनरल की ओर से सुनवाई के दौरान एक सीलबंद लिफाफा पेश किया गया, जिसे उच्चतम न्यायालय स्वीकार नहीं किया। CJI ने उस लिफाफे में बंद बातों को सार्वजनिक तौर पर पढ़ने के लिए कहा था। इसके साथ ही उन्होंने बंद लिफाफे पेश करने का जो चलन है, उसे बंद करने की बात कही थी। इसी को लेकर वह चर्चा में हैं।
कुछ दिन पहले ही की थी तारीफ
आपको बता दें कि जो केआरके इस वक्त CJI चंद्रचूड़ को लेकर ऐसे ट्वीट कर रहे हैं, कुछ हफ्तों पहले ही चीफ जस्टिस की तारीफ के पुल बांधे थे। केआरके ने कहा था कि इतिहास में चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाना चाहिए। केआरके ने ट्वीट में लिखा था,”जब कभी इस दौर का इतिहास लिखा जाएगा, तो Chief Justice चंद्रचूड़ का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।” हालांकि इसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया गया था।
लोगों का कहना था कि केआरके ने ये ट्वीट कॉपी किया है। दावा किया जा रहा था कि पीयूष शर्मा नाम के यूजर का ट्वीट उन्होंने कॉपी किया है। फर्क सिर्फ इतना था कि पीयूष का ट्वीट अंग्रेजी में था और केआरके ने हिंदी में लिखा था।