फिल्ममेकर किरण राव इन दिनों अपनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए वह अपने पूर्व पति आमिर खान के साथ नजर आ रही हैं। इससे पहले आमिर और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी आइरा की शादी में भी किरण एक परिवार की तरह ही नजर आई थीं। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है कि वह रीना और आमिर दोनों के ही काफी क्लोज हैं।
इतना ही नहीं किरण अब भी उसी बिल्डिंग में रहती हैं, जिसमें आमिर रहते हैं। फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में किरण ने अपनी और आमिर के परिवार साथ उनकी बॉन्डिंग के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जब ये सब तो वह इससे काफी सरप्राइज थीं। जब भी रीना और वह एक साथ कहीं बाहर जाते हैं, तो पैपराजी उन्हें साथ देखकर क्रेजी हो जाते हैं। राव ने कहा कि लोगों को आमिर में कोई दिलचस्पी भी नहीं है, रीना और वह साथ में मस्ती करते हैं, क्योंकि वह दोस्त हैं। ये इतनी बड़ी बात क्यों है? और रीना और मैं कहते हैं, ‘ठीक है, हम एक साथ हंसेंगे’, क्योंकि हम दोस्त हैं। यह इतनी बड़ी बात क्यों है?”
उन्होंने आगे कहा,”लेकिन इस मोड़ पर, जहां लोग मॉडर्न परिवार और परिवार 2.0 के बारे में बात कर रहे हैं… मुझे लगता है कि इस तरह ही होना चाहिए। जो लोग भी अपने एक्स, एक्स वाइफ और एक्स के एक्स के साथ दोस्त बनकर रहना चाहते हैं मैं उन्हें टिप्स देने के लिए तैयार हूं। हमें और अधिक लोगों की ज़रूरत है जो यह दिखाएं कि शादी एक अद्भुत रिश्ता है, और लोग इससे आगे बढ़ सकते हैं और दोस्त या परिवार के रूप में अपने रिश्ते को जारी रख सकते हैं।”
किरण ने बताया कि वह और आमिर लाइफ में असामान्य चीजों को नॉर्मल बनाने में हमेशा खुश रहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे आज़ाद के लिए सेरोगेसी अपनाने के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि आम लोगों को ये अजीब लग सकता है, लेकिन वह और आमिर तलाक के बाद भी काफी करीब हैं।
उन्होंने कहा,”आप बाकी एक्स कपल को एक दूसरे के साथ अच्छे से रहते देखते हैं, लेकिन ऐसा अक्सर नहीं होता है कि लोग करीब होते हैं। आमिर और मैं एक साथ काम भी करते हैं, हम एक ही बिल्डिंग में रहते हैं, उनका परिवार कुछ मायनों में उनसे ज्यादा मेरा है, इसलिए मुझे लगता है कि यह असामान्य है।”
आपको बता दें कि आमिर खान और किरण राव ने साल 2005 में एक दूसरे के साथ शादी की थी। ये आमिर की दूसरी शादी थी, जिससे उनका एक बेटा है। हालांकि साल 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया। इन दिनों वह एक साथ फिल्म ‘लापता लेडीज’ का प्रमोशन कर रहे हैं, जिसे किरण ने डायरेक्ट किया है और आमिर ने उनके साथ मिलकर इसका निर्माण किया है।