अनुपम खेर और किरण खेर 1985 में शादी के बंधन में बंधने से पहले एक दशक से भी ज्यादा समय तक एक दूसरे के अच्छे दोस्त रहे। उस समय, किरण की शादी गौतम बेरी से हुई थी और वो बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही थीं। अनुपम का भी ब्रेकअप हुआ था। दोनों को प्यार हो गया और उन्होंने शादी कर ली। किरण की पहली शादी से हुआ बेटा, अनुपम की जिंदगी का हिस्सा बन गया। हम बात कर रहे हैं सिकंदर खेर की, जिन्होंने अनुपम खेर को अपना पिता माना और उनका सरनेम भी अपनाया। अब, अपनी शादी के 40 साल बाद, अनुपम ने कहा है कि उन्हें अपना बच्चा न होने का खालीपन महसूस होता है। जब उनसे पूछा गया कि उनके अपने बच्चे क्यों नहीं हुए, तो उन्होंने कहा कि किरण कंसीव नहीं कर सकीं।

राज शमानी को दिए इंटरव्यू में अनुपम से उनके उस बयान के बारे में पूछा गया जिसमें उन्होंने कहा था कि वो अपनी आंखों के सामने एक बच्चे को बड़ा होते हुए नहीं देख पाने का गम है। इस पर अनुपम ने कहा कि पहले उन्हें इस बात का एहसास नहीं हुआ, लेकिन जब वो 60 साल के हुए तो उन्हें ये कमी खलने लगी। अनुपम ने कहा, “मैं बच्चों के साथ बहुत काम करता हूं। मेरा फाउंडेशन भी बहुत काम करता है। मुझे बच्चों से बहुत लगाव है। मैं ‘Say na something to Anupam uncle नाम का एक शो करता था, जो बच्चों का शो था। तो किसी ने मुझसे पूछा, ‘क्या आपको ऐसा लगता है?’ (खुद के बच्चे ना होने की कमी) मैंने कहा हां और यह सच है,” उन्होंने कहा।

क्यों नहीं हैं अनुपम-किरण के बच्चे?

जब अनुपम से पूछा गया कि उन्होंने कभी अपने बच्चे प्लान करने के बारे में क्यों नहीं सोचा? इस पर उन्होंने बताया कि दोनों ही चाहते थे कि उनके बच्चे हों, लेकिन किरण कंसीव नहीं कर पाईं। अनुपम ने कहा, “तो पहले तो ऐसा नहीं हुआ। किरण कंसीव नहीं कर सकीं और फिर एक बार जब उन्होंने कंसीव किया, तो उन्हें… एक तरह से… वो सही तरीके से विकसित नहीं हो रहा था,”

अनुपम ने बताया कि ये वो समय था जब वो अपने करियर में व्यस्त थे। “मैं इसे बड़ा बनाने में बहुत व्यस्त था। मैं बहुत व्यस्त था और सिकंदर अच्छा… अभी भी अच्छा है सिकंदर मेरे लिए। वो 4 साल का था जब वो मेरे जीवन में आया, जब मैंने किरण से शादी की, इसलिए मुझे कभी किसी चीज की कमी महसूस नहीं हुई।”

अनुपम ने बताया कि वो इस बात का जवाब नहीं दे सकते कि उन्हें पहले ऐसा क्यों नहीं लगता था, लेकिन अब उन्हें ऐसा जरूर लगता है। शुभांकर मिश्रा के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर हुई बातचीत में उन्होंने कहा था, “ऐसा नहीं है कि मैं सिकंदर के साथ खुश नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि एक बच्चे को बड़ा होते देखना खुशी की बात है। उनके बीच की बॉन्डिंग देखना खुशी की बात हैय़ मैं इसका जवाब देने से बच सकता था, लेकिन मैं ऐसा नहीं करना चाहता। लेकिन, कोई बात नहीं। ये मेरे जीवन की कोई ट्रेजेडी नहीं है। लेकिन, मुझे कभी-कभी लगता है कि ये एक अच्छी बात होती।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…