Kinni Kinni Vaari, New Song: अपने एक्शन और डांसिंग स्टाइल से तो टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने सबको अपना फैन बना ही लिया है। अब जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) एक वीडियो सॉन्ग में अपना बोल्ड और ब्यूटीफुल अंदाज पेश करती दिख रही हैं। इस वीडियो में कृष्णा श्रॉफ के साथ टिकटॉक और इंस्टाग्राम रील फेम जन्नत जुबैर भी दिखाई दे रही हैं।
गाने का नाम है- ‘किन्नी किन्नी वारी’। जन्नत जुबैर वीडियो में खूबसूरत एक्सप्रेशन और अपने डांस का जलवा बिखेर रही हैं। तो वहीं कॉमेडी किंग जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर भी वीडियो में दिखाई दे रही हैं। कृष्णा, जन्नत और जैमी तीनों ही सोशल मीडिया पर अपने वीडियोज और फोटोज के लिए काफी पॉपुलर हैं। ऐसे में अब उनका ये म्यूजिक वीडियो सामने आया है।
वीडियो में जन्नत जुबैर, कृष्णा श्रॉफ, जैमी लीवर के अलावा नगमा मिराजकर, राज शोकर, और तन्वी गीता रविशंकर भी म्यूजिक पर इठलाती बलखाती नजर आती हैं। BGBNG म्यूजिक वीडियो के इस गाने में कृष्णा श्रॉफ बॉस लेडी की भूमिका में नजर आ रही हैं। इस वीडियो में आवाज राशि सूद ने दी है और लिरिक्स दिलजोत मावी के हैं।
अपने म्यूजिक वीडियो के रिलीज होने की जानकारी कृष्णा श्रॉफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर दी थी। इससे पहले कृष्णा ने वीडियो का टीजर जारी किया था, इसी के बाद से वीडियो की चर्चा होने लगी थी।
बता दें, टाइगर श्रॉफ अपने अतरंगी स्टंट्स से खबरों में रहते हैं। वहीं उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ अपने ड्रेसिंग स्टाइल और सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अपने बोल्ड अंदाज को जिस तरह से कृष्णा सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं उनके फैंस को बहुत पसंद है।
वहीं जन्नत जुबैर के शॉट वीडियोज पब्लिक में काफी पॉपुलर हैं। इसके अलावा जॉनी लीवर की बेटी के स्टाइलिश ड्रेसिंग सेंस और कॉमेडी वीडियोज भी लोगों को खूब पसंद आते हैं। ऐसे में ये तीनों एक साथ इस गाने के जरिए एक फ्रेम में नजर आ रही हैं, जो कि फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग है।

