बॉलीवुड अभिनेत्री किम शर्मा हाल ही में बॉयफ्रेंड और टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के साथ एक शादी में शिरकत की। कपल की इस दौरान की कुछ प्यारी तस्वीरें सामने आई हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। शादी की ये तस्वीरें किम शर्मा ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर की हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इन्ही में से तस्वीर में लिएंडर किम को हग करते हैं। किम शर्मा ने तस्वीरों को कैप्शन दिया, “शादी की मस्ती।”
किम और लिएंडर की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। फैंस इन तस्वीरों पर जमकर लाइक बरसा रहे हैं साथ ही इन्हें खूब शेयर भी कर रहे हैं। इसके साथ ही कमेंट बॉक्स में नेटिजंस जमकर इमोजी बना रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘ये जोड़ी बेहद खूब सूरत लग रही है!” एक अन्य प्रशंसक ने कमेंट करते हुए लिखा, “आप लोग वास्तव में एक दूसरे के लिए ही बने हैं। बहुत ख़ूबसूरत।” वहीं एक यूजर कमेंट किया, ‘क्या शानदार जोड़ी है’।
पिछले महीने किम शर्मा ने बहामास में लिएंडर पेस के साथ अपना बर्थडे मनाया था। उन्होंने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “2022 की शुरुआत। दुनिया में सबसे अच्छे व्यक्ति के साथ मेरा सबसे अच्छा दिन। यह साल अब तक का सबसे अच्छा समय है! मुझे जन्मदिन मुबारक हो #42।”
किम और लिएंडर ने अपने रिलेशन पर अभी तक खुकर बात नहीं कि है लेकिम उनके सोशल मीडिया पीडीए और तस्वीरें सब कुछ जाहिर करती हैं। कपल ने क्रिसमस और दिवाली की तस्वीरें शेयर कीं साथ ही अपने वैकेशन की तस्वीरों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं।
अगस्त 2021 में पहले बार किम और लिएंडर की डेटिंग की खबरें आईं थीं। तमाम अटकलों के बाद लिएंडर पेस ने अपनी और किम की एक तस्वीर साझा करके अफवाह अपने रिलेशन को ऑफिशियल किया था। लिएंडर ने इस तस्वीर को ‘मैजिक’ कैप्शन दिया था।
हर किसी को ये जोड़ी काफी पसंद है और अब सभी को इस कपल की शादी का काफी बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि किम और लिएंडर अकसर ही अपने रिलेशन और अफेयर्स को लेकर सुर्खियों में बने रहे हैं।