मशहूर रिएलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन अपनी इमेज को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। वह आए दिन ऐसी आउटफिट्स पहन तस्वीरें शेयर करतीं हैं जिस पर लोग ट्रोल करना शुरू कर देते हैं। इस बार भी उनकी चर्चा उनके पहनावे को लेकर है। लोग उनकी एक तस्वीर पर ट्रोल कर रहे हैं। किम कार्दशियन को एक चर्च सेवा के दौरान मांग टीका पहनने के कारण आलोचना का शिकार होना पड़ा। कार्दशियन ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। पोस्ट करने के कुछ घंटों में यूजर उनको ट्रोल कर संस्कृति का पाठ सिखाने जैसी बातें लिखने लगे। किम ने तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा कि, ‘संडे सर्विस वाइब।’ किम का यह पोस्ट कुछ प्रशंसकों को रास नहीं आया। यूजर ने इसे सांस्कृतिक घालमेल बताया है। एक यूजर ने लिखा कि, ‘संस्कृति कोई पोशाक नहीं है और किम का ऐसे सजना गलत है।’ वहीं दूसरे यूजर ने उनपर चुटकी लेते हुए लिखा कि, ‘यह संडे सर्विस वाइब नहीं, बल्कि इंडियन वाइब है।’
चर्च में सेवा देने के दौरान उनका मांग टीका पहनने को लेकर लिखा कि, ‘जिन्हें मांग टीका के बारे में नहीं पता, उन्हें बता दूं कि यह भारत में शादी के वक्त दुल्हन द्वारा पहना जाने वाला एक पारंपरिक आभूषण है, वहीं भारत में सफेद कपड़ा किसी की अंत्येष्टि के दौरान पहना जाता है।’ हालांकि कुछ लोगों को उनके पहनावे में कोई दिक्कत नजर नहीं आई। बता दें कि किम कार्दशियन को अभिनय का पहला मौका उन्हें ‘बियोंड द ब्रेक’ नामक टेलीविज़न श्रृंखला में मिला। उसके बाद 2008 में वह कारमेन इलेक्ट्रा और वैनेसा मिनिलो के साथ स्पूफ फिल्म डिजास्टर मूवी में लिसा के किरदार में नजर आईं थी।
कार्दशियन ने अपने टीवी कॅरिअर के साथ साथ मॉडलिंग में भी कई छोटे-मोटे काम किए हैं। कार्दशियन ने ‘प्लेबाय पत्रिका’ के दिसम्बर 2007 अंक में छपने वाली तस्वीरों के लिए नग्न मुद्राएँ दी थीं। उस समय किम की खूब चर्चा थी। किम इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय हैं। इस सोशल प्लेटफॉर्म पर उनके करीब134 मिलियन फॉलोवर्स हैं।