मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है। शो को लेकर जितना कपिल एक्साइटेड हैं उतना ही उनके फैंस भी इसके वापसी से काफी खुश हैं। अब शो के पहले एपिसोड में अक्षय कुमार आने वाले हैं।
वह अपनी फिल्म कठपुतली का प्रमोशन करने शो में रकुल प्रीत सिंह के साथ पहुंचे। हाल ही में इस शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है। इस क्लिप में कीकू शारदा रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं।
कीकू शारदा ने उड़ाया रणवीर सिंह का मजाक
दरअसल शो में कीकू शारदा शो में धोबी की भूमिका निभा रहे हैं। प्रोमो में कीकू शारदा अक्षय कुमार से पूछते हैं कि क्या आपकी रणवीर सिंह से दोस्ती है। हमारी तरफ से उनको सॉरी बोल दीजिएगा। हमें कपड़े पहुंचाने में थोड़ी देर हो गई, और कोई आकर बिना कपड़ों में उनकी फोटो ले गया। उसके लिए मुझे खेद है।
बता दें कि जुलाई में रणवीर सिंह ने एक मैग्जीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया था। एक्टर के फोटोशूट का काफी विरोध किया गया था। यही नहीं एक्टर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी।
शो में नजर नहीं आएंगे यह कलाकार
बता दें कि इस प्रोमो वीडियो को सोनी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है। नया वीडियो जहां एक ओर लोगों को पसंद आ रहा है। वहीं कुछ यूजर्स शो के पुराने कलाकारों को काफी मिस कर रहे हैं। इस बार शो में कृष्णा अभिषेक, चंदन प्रभाकर और भारती सिंह नजर नहीं आएंगे।
हाल ही में चंदन प्रभाकर ने कि अब वह इस सीजन में नजर नहीं आएंगे और इसकी कोई खास वजह नहीं है। वह सिर्फ ब्रेक लेना चाहते हैं। वहीं भारती सिंह का कहना है कि वह एक शॉर्ट ब्रेक पर हैं और सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स का भी हिस्सा हैं। तो वहीं कृष्णा अभिषेक ने कॉन्ट्रैक्ट में दिक्कतों की वजह से इस सीजन में नहीं आने का फैसला लिया है। बता दें कि कपिल शर्मा शो 10 सितंबर से शुरू होने जा रहा है।