टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले हास्य शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में ‘पलक’ के किरदार से अधिक मशहूर हुए हास्य कलाकार कीकू शारदा को बुधवार हरियाणा पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की नकल कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में दर्ज शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने 40 वर्षीय कीकू को यहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नंदिता कौशिक की अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हरियाणा पुलिस ने उसे मुंबई से गिरफ्तार किया था। कीकू को रिमांड पर भेजे जाने के कुछ घंटे बाद सीजेएम कौशिक ने उन्हें शाम को एक लाख रुपए का मुचलका भरने पर जमानत दे दी।

हालांकि कीकू जब जमानत पर रिहाई के फौरन बाद दिल्ली के रास्ते में थे तो हरियाणा पुलिस के एक दल ने शाम को फतेहाबाद में एक बार फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जहां आइपीसी की धारा 295 ए (धार्मिक भावनाओं को आहत करने) के तहत उनके खिलाफ अलग से एक मामला दर्ज था। यह जानकारी कैथल के एसपी किशन मुरारी ने दी। उन्होंने कहा कि कीकू को गुरुवार एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।

इससे पहले जमानत का आदेश डेरा प्रमुख के एक ट्वीट के बाद आया जिसमें उन्होंने लिखा, मैं ऑनलाइन गुरुकुल की शूटिंग में व्यस्त था। अभी पता चला कि भक्त कीकू के कृत्य से आहत हैं। अगर उन्होंने माफी मांग ली है तो मेरी तरफ से कोई शिकायत नहीं है। कीकू पर भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए के तहत 31 दिसंबर को मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने यहां कहा कि सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी उदय सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। कीकू ने गिरफ्तारी के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए माफी मांगी और कहा कि वे तो कलाकार मात्र हैं और उन्होंने चैनल और कार्यक्रम के निर्माताओं के निर्देशन में अपना कार्यक्रम पेश किया था।