साउथ इंडियन एक्टर किच्चा सुदीप ने हाल ही में बताया कि वो अमिताभ बच्चन के बहुत बढ़े फैन हुआ करते थे। एक्टर ने बताया कि बचपन से ही वो अमिताभ के प्रशंसक रहे हैं और वो कोशिश करते थे कि उनकी कोई भी फिल्म न छूटे। सुदीप ने बताया कि वो बचपन में जब बैंगलुरु रहते थे और जब वो मुंबई आए तो उन्होंने अमिताभ के जुहू स्थित बंगले के बाहर उन्हें देखने के लिए घंटों तक इंतजार किया।
बॉम्बे जर्नी शो में सुदीप ने अमिताभ को असली ‘सुपरहीरो’ बताया। उन्होंने कहा कि अमिताभ वो सुपरहीरो हैं जो स्पाइडर-मैन, बैटमैन और एवेंजर्स से पहले आ गए थे। हिंदी में बात करने को लेकर एक्टर को बचपन का किस्सा याद आया। उन्होंने कहा,”जब हमारे शहर में अमिताभ बच्चन की फिल्में लगा करती थीं तो देखने के लिए लोगों की लंबी लाइन हुआ करती थी। हमें हिंदी समझ नहीं आती थी, लेकिन हमें उनके फाइट सीन और उनकी आवाद बेहद पसंद आया करती थी।”
अमिताभ बच्चन की फिल्मों से सीखी हिंदी
एक्टर ने आगे कहा, ”घर आकर हमें ये नहीं पता होता था कि हमने क्या देखा। हमें नहीं पता था कि वो क्यों लड़ रहे थे, किसके साथ लड़ रहे थे, क्यों गा रहे थे। ये कहना गलत नहीं होगा कि दक्षिण के लोगों ने मुख्य रूप से किशोर कुमार के गानों और अमित जी की फिल्मों के कारण हिंदी सीखी है।”
घंटों अमिताभ के घर के बाहर खड़ा रहता था
सुदीप ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि अमिताभ का घर उस पीजी से मुश्किल से एक मिनट की दूरी पर है जहां वह रह रहे हैं, तो उन्होंने अपने दोस्तों से कहा कि अमिताभ उनके पड़ोसी हैं। इस दौरान अमिताभ की एक झलक पाने के लिए वो शाम को उनके घर के बाहर खड़े रहते थे।
आपको बता दें कि अमिताभ को देखने का सपना देखने वाले सुदीप उनके साथ काम भी कर चुके हैं। सुदीप और अमिताभ ने रण और सई रा नरसिम्हा रेड्डी फिल्मों में साथ काम किया है। सुदीप फिल्म ‘मक्खी’ में अपने किरदार के लिए भी जाने जाते हैं। सुदीप को हाल ही में एक्शन-एडवेंचर 3डी फिल्म विक्रांत रोना में देखा गया था, जो 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।