Kiccha Sudeep News: साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप को लेकर इन दिनों खबर सामने आ रही है कि वह जल्द ही BJP में शामिल होने वाले हैं। इसी बीच उन्हें धमकी भरे पत्र मिल रहे हैं, जिनमें उनके प्राइवेट वीडियो को वायरल करने की बात कही जा रही है। एक्टर की तरफ से इस धमकी को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
Kiccha Sudeep का प्राइवेट वीडियो वायरल करने की धमकी
ANI की रिपोर्ट के अनुसार किच्चा सुदीप के मैनेजर मैनेजर जैक मंजू को सोशल मीडिया पर एक पत्र मिला है, जिसमें किच्चा सुदीप के प्राइवेट वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई है।
एक्टर ने बेंगुलुरु के पीएस पुत्तनहल्ली स्टेशन में इस पत्र की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने IPC की धारा 120बी, 506 और 504 के तहज मामला दर्ज कर लिया है, फिलहाल इस मामले में गंभीरता से जांच चल रही है।
BJP ज्वाइन कर रहे हैं किच्चा सुदीप?
आपको बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव शुरू होने वाले हैं, इससे पहले एक्टर को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि वह भाजपा का दामन थामने वाले हैं। हालांकि किच्चा सुदीप ने इस खबर को लेकर कोई प्रतिक्रिया या आधिकारिक बयान नहीं दिया है। खबरों की मानें तो राज्य में भाजपा पार्टी की ओर से सुदीप को अप्रोच किया गया है। कहा जा रहा है कि एक्टर विक्रांत रोणा स्टार पार्टी के लिए कैंपेन भी कर सकते हैं।
अजय देवगन और किच्चा सुदीप की बहस
बता दें कि किच्चा सुदीप सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। Pan India को लेकर भी उन्होंने कई बातें की थी, जिसे लेकर अजय देवगन और उनके बीच पोस्ट वॉर शुरू हो गया था।
दोनों ट्विटर पर अपनी पोस्ट के जरिए एक दूसरे पर निशाना साध रहे थे। किच्चा ने कहा था कि हिंदी अब राष्ट्र भाषा नहीं रही है और बॉलीवुड पैन इंडिया फिल्में बनाने में स्ट्रगल कर रहा है जबकि साउथ इंडस्ट्री पहले से सफल रही है। इसपर अजय भड़क गए थे और उन्हें जमकर सुनाया था।