बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी फिल्म ‘कबीर सिंह’ को मिली अपार सफलता के बाद से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। कियारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं लेकिन हाल ही में कियारा हैकिंग का शिकार हो गईं और उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। कियारा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके अपने फैंस को हैकिंग की इस घटना के बारे में जानकारी दी है।

वैसे तो कियारा के अकाउंट से कोई ऐसा पोस्ट शेयर नहीं हुआ है जिसको लेकर चिंता की जाए लेकिन ट्विटर पर कियारा के फॉलोवर्स को कोई लगातार अजीब लिंक्स मैसेज कर रहा है। कियारा ने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। हम जल्द से जल्द इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। आप सभी से निवेदन है कि अगर आपको कोई अजीब ट्वीट या मैसेज मिले तो प्लीज उसे इग्नोर करें।’ कियारा ने आगे लिखा कि मेरे अकाउंट से अगर आपको कोई भी मैसेज आए तो प्लीज उसपर क्लिक ना करें। मेरा अकाउंट हैक है और वो मैसेज मैंने आपको नहीं किया है।

कियारा आडवाणी की इंस्टा स्टोरी

मालूम हो कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि कोई सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पर हैकिंग का शिकार हुआ हो। कियारा से पहले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, शाहिद कपूर, महेश भट्ट, कृति सेनन भी साइबर क्राइम का शिकार हो चुके हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कबीर सिंह’ में प्रीति का किरदार निभाने वालीं कियारा के पास ऑफर्स की काफी भरमार है।

जहां एक तरफ कियारा अक्षय कुमार के साथ लक्ष्मी बॉम्ब और गुड न्यूज में काम कर रही हैं वहीं दूसरी तरफ वो कार्तिक आर्यन संग फिल्म भूल भुलैया 2 और सिद्धार्थ मल्होत्रा संग फिल्म शेरशाह में नजर आएंगी। कियारा की फिल्म गुड न्यूज दिसम्बर में रिलीज हो रही है वहीं अगले साल ईद पर वो लक्ष्मी बॉम्ब में नजर आएंगी। गौरतलब है कि कियारा ने करण जौहर द्वारा निर्देशित वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज’ से काफी सुर्खियां बटोरी थीं। ‘लस्ट स्टोरीज’ में कियारा विक्की कौशल के साथ नजर आई थीं।