नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) बॉलीवुड के उन अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार हैं, जो अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। अभिनेता ने अपने अभी तक के करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है, जिन्हें दर्शकों का भी भरपूर प्यार मिला है। वह हर तरह के रोल में खुद को आसानी से ढ़ाल लेते हैं। यही वजह है कि हर बड़ा डायरेक्टर उनके साथ फिल्म करना चाहता हैं।
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) बड़ी बेबाकी से अपनी बात सबके सामने रखते हैं। नवाजुद्दीन किसी भी मुद्दे पर अपनी बात रखने से जरा भी पीछे नहीं हटते हैं और वह अक्सर इंडस्ट्री में होने वाले भेदभाव के बारे में भी खुलकर बोलते हैं। सरफरोश में एक छोटे से रोल से शुरुआत करने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने गैंग्स ऑफ वासेपुर से अपनी एक अलग पहचान बनाई। वहीं अब हाल ही में अभिनेता ने एक इंटरव्यू के दौरान कई मुद्दों पर खुलकर बात की है।
किसे डेट करना चाहते हैं नवाजुद्दीन
दरअसल हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी Agenda Aaj Tak कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उनसे कुछ रैपिड फायर सवाल पूछे गए। जिसमें उनसे पूछा गया कि वह किसके साथ डेट पर जाना चाहेंगे? इसमें विकल्प के दौरान पर नोरा फतेही और कियारा आडवाणी का नाम शामिल था। इस सवाल के जवाब में नवाजुद्दीन सिद्दकी (Nawazuddin Siddiqui) ने कहा कि दोनों को साथ में लेकर नहीं जा सकता। इसी दौरान एक्टर ने उनके पसंदी हीरो के बारे में पूछा गया इसमें विकल्प थे आमिर या अक्षय कुमार। इस सवाल के जवाब में नवाजुद्दीन कहते हैं कि आमिर खान।
काले रंग पर नवाजुद्दीन ने कही ऐसी बात
अभिनेता ने इंटरव्यू में जब नवाजुद्दीन से पूछा गया कि क्या उन्होंने इंडस्ट्री में रंग को लेकर आती परेशानियों से पार पा लिया है। इसका जवाब देते हुए एक्टर कहते हैं कि अगर उन्हें गोरे लोगों की जरूरत है, तो उन्हें मेरी भी जरूरत है। इस समय मैं डिमांड में हूं। काले रंग के लोग आज कल काफी डिमांड है। एक कैमरा जिस खूबसूरती को कैद कर सकता है, वह बहुत अलग है। यह एक ईमानदार प्रकार की सुंदरता है। अगर मैं कैमरे के सामने ईमानदार हूं, तो दर्शकों को एहसास नहीं होगा और मैं भी सुंदर दिखने लगूंगा।’
