टीवी एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी अपनी बोल्डनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं। वो अक्सर अपने किसी ना किसी फोटो या फिर वीडियो को लेकर हेडलाइन्स में रहती हैं। उनका फैशन स्टाइल हमेशा से ही चर्चा में रहा है, जिसकी वजह से अभिनेत्री को ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं, उन्हें फिल्मों और वेब सीरीज में भी इंटीमेट सीन्स करने के लिए जाना जाता है। ऐसे में अब खुशी मुखर्जी ने जनसत्ता.कॉम से बातचीत में बोल्ड सीन करने को लेकर एक्सपीरियंस साझा किया है। उन्होंने बताया कि उनका हमेशा से ही बोल्ड नेचर रहा है।

खुशी मुखर्जी ने जनसत्ता.कॉम से बातचीत में बोल्ड सीन शूट करने का एक्सपीरियंस शेयर किया। इस बातचीत में उन्होंने शूटिंग से जुड़ा एक वाकया याद किया कि किसिंग सीन के दौरान उनका को-एक्टर बहक गया था, जिसके बाद एक्ट्रेस गुस्सा हो गई थीं और उन्होंने शूट करने से इनकार कर दिया था।

खुशी मुखर्जी ने इस बातचीत में कहा, ‘मैंने एक बॉलीवुड मूवी की थी, जिसमें किसिंग सीन था। मेरा हमेशा से ही बोल्ड नेचर रहा है। मैं बहुत ज्यादा आउट गोइंग थी। मैं शर्मिली हूं लेकिन, जब काम की बात आती है तो मैं बोल्ड हो जाती हूं। मैं बहुत ज्यादा अनकंफर्टेबल नहीं रही। वो जो माहौल था काफी प्रोफेशनल था।’

किसिंग सीन के दौरान बहक गया था को-एक्टर

इस दौरान खुशी मुखर्जी ने एक किस्सा याद करते हुए बताया, ‘एक बार ऐसा हो गया था शूट करने के टाइम पर, जो एक्टर था वो नया था। शूट करते-करते मतलब, कट बोलने के बाद भी उसने मुझे किस करना बंद नहीं किया। इसके बाद मैंने कहा कि मैं नहीं करूंगी अब कोई सीन। फिर उसको डायरेक्टर-प्रोड्यूसर्स ने अच्छे से समझाया और फिर हम आगे की शूटिंग पूरी कर सके।’ हालांकि, खुशी ने इस दौरान किसी फिल्म का नाम नहीं लिया।

आपको बता दें कि खुशी मुखर्जी को बी-ग्रेड फिल्मों और वेब सीरीज के साथ ही बोल्ड सीरीज के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने उल्लू ऐप और ऑल्ट ऐप के लिए ढेरों फिल्मों और सीरीज में काम किया है। उन्होंने बी-ग्रेड की फिल्मों और सीरीज में काम करने को लेकर जनसत्ता से कहा था कि एक्ट्रेस ने ये बाय च्वॉइस चूज किया था। उनकी कोई मजबूरी नहीं थी। ‘मेरी मर्जी कुछ भी पहनूं’, अश्लीलता या स्टाइल? अपने फैशन सेंस को क्या मानती हैं खुशी मुखर्जी, ट्रोल्स को दिया जवाब