khushi mukherjee On Casting Couch: टीवी एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी (khushi mukherjee) अपनी बेबाकी के साथ ही फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। लेकिन, कई बार इसकी वजह से उनको ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ता है। एक्ट्रेस ने अपने करियर में बोल्ड सीरीज और फिल्मों में काम किया है, जिसकी वजह काफी आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी है। इस पर खुशी का मानना है कि उन्होंने बोल्ड सीन्स और बी-ग्रेड की फिल्मों में काम बाय च्वॉइस किया है। ऐसे में अब अभिनेत्री ने कास्टिंग काउच को लेकर एक्सपीरियंस साझा किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें कई बार ऐसे अनुभव मिले हैं। उनका कहना है कि कोई आपका रेप नहीं करता है। ये चीजें खुद पर निर्भर करती हैं।

खुशी मुखर्जी ने Jansatta.Com से बात करते हुए कास्टिंग काउच को लेकर कहा, ‘कोई आपका रेप तो नहीं कर देता है। आपकी हमेशा से अपनी मर्जी होती है कि आपको लाइफ में क्या करना है। क्या नहीं करना है। मुझे अगर कुछ करना होगा तो मैं ऑनस्क्रीन करूंगी। मुझे ऑफ स्क्रीन नहीं करना। हां मुझे काफी ऑफर्स आए। कॉम्प्रोमाइज के लिए बोला गया।’

खुशी मुखर्जी को ऑफर हुए थे एक्स्ट्रा पैसे

इसी के साथ ही एक्ट्रेस ने एक किस्सा भी बताया, ‘एक बार मैंने उनको जवाब भी दिया था। मुझे कहा गया था कि आपको उसके लिए एक्स्ट्रा पे कर देंगे। मैंने कहा कि एक काम करो, जो शूट है वो मैं कर लेती हूं, जो एक्स्ट्रा पेमेंट है वो आप चले जाओ, मेरा फोटो लगा लेना अपने फेस पर और वो एक्स्ट्रा पेमेंट भी आप ले लेना। वो मुझ पर काफी गुस्सा हो गईं। प्रोजेक्ट फिर मेरे साथ नहीं किया गया।’

बोल्ड सीरीज करने को लेकर क्या बोलीं खुशी मुखर्जी?

इसके साथ ही खुशी मुखर्जी ने बोल्ड सीरीज करने को लेकर भी बात की। उनसे पूछा गया कि क्या वो आगे भी ऐसी सीरीज करना चाहती हैं? तो इस पर अभिनेत्री ने कहा, ‘मैंने अब वो सीरीज करना बंद कर दी है। हॉटस्टार पर मेरा शो आ रहा है। इस शो का नाम है ‘द सोसाइटी’। मुझे मेरी बोल्ड वेब सीरीज को लेकर जो लोग बी-ग्रेड की एक्ट्रेस कहते थे, उन लोगों को जवाब है कि मेरी जर्नी प्रेरणा दायक रही है। मैंने उल्लू ऐप से लेकर ऑल्ट ऐप और फिर अब हॉटस्टार के लिए काम कर रही हूं। मैंने अर्श से फर्श का भी रास्त देखा और फर्श से वापस अर्श तक की भी जर्नी तय कर रही हूं।’ ‘कट बोलने के बाद भी…’, खुशी मुखर्जी ने बताया इंटीमेट सीन में बहक गया था को-एक्टर, एक्ट्रेस ने शेयर किया एक्सपीरियंस