बोनी कपूर और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर फिल्मों में डेब्यू कर चुकी हैं। मंगलवार को मुंबई में उनकी फिल्म ‘द आर्चीज’ का प्रीमियर हुआ, जिसमें बॉलीवुड के तमाम दिग्गज पहुंचे। फिल्म में उनकी को-एक्ट्रेस सुहाना खान अपने शाहरुख खान और गौरी के साथ नजर आईं। अन्य को-एक्टर अगस्त्य नंदा भी पूरे बच्चन परिवार के साथ पहुंचे थे। सभी लोग एक से बढ़कर एक लग रहे थे। लेकिन इस इवेंट में खुशी कपूर की ड्रेस को लेकर काफी चर्चा हो रही है। दरअसल खुशी ने इस खास दिन पर 10 साल पुराना गाउन पहना था जो उनकी मां श्रीदेवी का था। श्री ने साल 2013 में हुए IIFA अवॉर्ड में उस गाउन को पहना था।
फैशन इन्फ्लुएंसर डाइट सब्या ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर खुशी की खास ड्रेस के बारे में जानकारी शेयर की है। उन्होंने खुशी और श्रीदेवी की इस ड्रेस में तस्वीरें शेयर की और लिखा, “आइकोनिक श्री को ट्रिब्यूट। अपनी पहली फिल्म के प्रीमियर के लिए, खुशी कपूर ने 2013 का कॉफमैन फ्रेंको गाउन पहना, जिसे श्री देवी ने आईफा अवार्ड्स में पहना था।”
बहन जान्हवी ने किया चियर
खुशी कपूर की बहन और श्रीदेवी की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर छोटी बहन को उनकी फिल्म के प्रीमियर के लिए चियर किया। खुशी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए जान्हवी ने लिखा,”मेरी लाइफ की सनशाइन और अब सिनेमा की सनशाइन। तुम मेजिकल हो।”

अंशुला ने भी किया सपोर्ट
जान्हवी और खुशी की सौतेली बहन अंशुला कपूर ने भी उन्हें चियर किया है। अंशुला ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर खुशी की अपने को-स्टार्स के साथ ‘द आर्चीज’ की एक तस्वीर शेयर की है। साथ में अंशुला ने लिखा, “इसे सचमुच बड़ी स्क्रीन पर उड़ते हुए देखकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। ILYSM (मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं) मेरी @khushi05k। तुमने कमाल कर दिया!मैं तुमसे नजरें नहीं हटा पा रही हूं।”

‘द आर्चीज’ से न केवल खुशी कपूर डेब्यू कर रही हैं, बल्कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा भी डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में अदिति डॉट, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, युवराज मेंदा भी शामिल हैं।