हाल ही में खुशी कपूर ने खुद आगे बढ़कर बताया था कि उन्होंने ब्यूटी ट्रीटमेंट लिए हैं। इसके साथ ही कहा था कि एक्टर्स को ये मानना चाहिए और इसे लेकर ट्रांसपेरेंट रहना चाहिए कि उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी कराई है। अब एक बार फिर खुशी कपूर ने Screen लाइव में अपने लुक्स और ब्यूटी सर्जरी को लेकर खुलकर बात की है।

खुशी ने बताया कि जब वो छोटी थीं तो उन्हें लुक्स को लेकर खूब जज किया जाता था और इस चीज से उनकी सेल्फ रिस्पेक्ट को ठेस भी पहुंची। खुशी ने कहा कि अगर जरूरत हो या खूबसूरती को निखारने के लिए इस तरह के ट्रीटमेंट की जरूरत है तो इसमें कोई बुराई नहीं है।

खुशी ने बताया कि अक्सर उनकी तुलना उनकी मां श्रीदेवी और बहन जान्हवी कपूर से होती थी। इस बारे में बताते हुए खुशी ने कहा, “जब मैं छोटी बच्ची थी तो मेरी शक्ल का मजाक उड़ाया जाता था। मैं अपनी मां या बहन की तरह नहीं दिखती थी। जब आप छोटे बच्चे होते हैं तो आपके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचती है। मुझमें एक दिलचस्पी पैदा हो गई कि मुझे कैसा दिखना है और मुझे नहीं लगता कि यह कोई बुरी बात है, खासकर जब मैं जानती हूं कि लोग किन चीजों की तरफ इशारा कर रहे हैं।”

खुशी ने आगे कहा, “मैं ये नहीं कह रही कि ये कुछ ऐसा है जो लोगों को करना चाहिए या नहीं करना चाहिए। मैंने सौ चीजें नहीं की हैं जो लोगों ने कहा है कि मैंने किया है लेकिन ये कभी-कभी अपना ख्याल रखने का एक तरीका होता है। स्किन की देखभाल, फिलर्स, मुझे नहीं लगता कि ये ऐसी चीजें हैं जिनके लिए किसी व्यक्ति को जज किया जाना चाहिए।”

इसके बाद खुशी ने कहा, “ईमानदार रहना जरूरी है, चाहे आप कुछ करें या न करें, लोगों को इससे समस्या तो होगी ही। जब मैं छोटी थी तो जब मेरे लुक्स को लेकर मुझे जज किया जाता था और मुझे कुछ खास नामों से बुलाया जाता था और जब मैंने लुक्स बदल लिया तो लोगों को इससे भी दिक्कत हुई। आपको वही करना चाहिए जो सही है।”

बता दें कि कर्ली टेल्स में भी खुशी कपूर ने अपने लुक्स और ब्यूटी ट्रीटमेंट को लेकर बात की थी और बताया था कि उन्हें ये मानने में बिल्कुल अजीब नहीं लगता, क्योंकि इससे वो और खूबसूरत बन गई हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…