बॉलीवुड की मशहूर सेलिब्रिटी श्रीदेवी का इस साल फरवरी में अकस्मात निधन हो गया। जाह्ववी और खुशी कपूर अपनी मां को खोने के गम से बाहर निकलने की कोशिश कर रही हैं। जाह्नवी इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग में बिजी हैं, तो वहीं खुशी कपूर अपने दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं। हाल ही में खुशी को एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया। पिंक कलर की ड्रेस में नजर आ रहीं खुशी काफी कूल लग रही थीं, हालांकि मीडिया के कैमरे का ध्यान खुशी के फोन ने आकर्षित किया। खुशी ने अपने फोन के स्क्रीनसेवर में मां श्रीदेवी और अपनी बचपन की तस्वीर लगा रखी है।

खुशी के फोन के स्क्रीनशॉट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बचपन की तस्वीर में खुशी कपूर मां श्रीदेवी के कंधे पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। यह ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है। तस्वीर में खुशी बेहद प्यारी लग रही हैं। खुशी कपूर की बड़ी बहन जाह्नवी कपूर ने अपनी मां के निधन के बाद पहली बार अपनी भावनाएं सोशल मीडिया पर जाहिर की थीं। जाह्नवी ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ”मेरे आसपास एक अजीब सा खालीपन है, मुझे पता है कि मुझे इसी खालीपन के साथ जीना होगा। मेरे दोस्त हमेशा कहते हैं कि मैं बहुत खुशनसीब हूं, मुझे महसूस होता है कि यह आपकी वजह से ही है। मेरे लिए कोई समस्या बड़ी नहीं थी, क्योंकि मेरे पास आप थीं।”

बता दें कि इन दिनों कपूर खानदान होने वाली सोनम कपूर की शादी भी चर्चा में है। कहा जा रहा है कि सोनम कपूर अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ 8 मई को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं, इसके लिए सोनम की कजिन सिस्टर जाह्नवी और खुशी भी तैयारी कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनम की शादी को लेकर अनिल कपूर का घर दुल्हन की तरह सजने लगा है। शनिवार को अनिल कपूर की पत्नी सुनीता घर के डेकोरेशन के सारे इंतजाम देखते हुए नजर आईं थीं। अनिता की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर हुई थीं।