आज यानी कि 14 मई, 2023 को दुनियाभर में मदर्स डे मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड और साउथ स्टार्स तक मां के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज को शेयर कर मदर्स डे विश कर रहे हैं। इस खास मौके को सेलिब्रेट करने से भोजपुरी स्टार्स भी पीछे नहीं हैं। खेसारी लाल यादव से लेकर अरविंद अकेला कल्लू और कई एक्ट्रेसेस ने भी अपनी मां के साथ तस्वीरें शेयर करके मदर्स डे विश किया है। खेसारी ने इस मौके पर अपनी मां की प्यारी सी फोटो शेयर कर उनकी झलक दिखाई है।
खेसारी लाल यादव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वो फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वो फैंस के साथ खुद से जुड़े अपडेट्स शेयर करते रहते हैं। ऐसे में अब उन्होंने मदर्स डे के मौके पर मां की तस्वीर शेयर की है। उनकी ये वही मां हैं, जिसने गरीबी में भी बेटे के लाड में कोई कमी नहीं आने दी और आज अपने आशीर्वाद से एक्टर को सुपरस्टार बना दिया है। खेसारी ने बचपन में बेहद गरीबी के दिन देखे हैं। उनके पिता गांव-गांव चना बेचकर परिवार का पेट पालते थे। वहीं, एक्टर ने भी लिट्टी चोखा की दुकान तक लगाई है। मां ने परिवार संभाला और गरीबी में भी बच्चों का लालन-पालन करके उन्हें आज यहां तक पहुंचाया। उन्हें अच्छे संस्कार दिए। खेसारी ने अपनी उसी मां की तस्वीर को शेयर किया और साझा करने के साथ ही लिखा, ‘मां के लिए आज ही नहीं हर दिन होता है।’
अरविंद अकेला कल्लू ने शेयर की मां के साथ फोटो
भोजपुरी के यंग स्टार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) ने मां के साथ प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्हें साथ में पोज देते हुए देखा जा सकता है। दोनों साथ में बेहद ही प्यारे लग रहे हैं। फोटो को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘अखिया ओकर सबकुछ कहे भलही रहे उ चुप हो माईये में लउके हमरा सब देवी के रूप हो।’
पवन सिंह ने भी शेयर की तस्वीर
पवन सिंह ने भी मां के साथ फोटो शेयर की है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘माथा चूमकर जो आपके मुकद्दर को बदल दे उसे मां कहते हैं। मां वो शब्द है, जिसके सामने ईश्वर भी नतमस्तक हैं। कुदरत मिट्टी को चमकना नहीं सिखा पाई, लेकिन मां एक बच्चे को जन्म देने के साथ उसे काबिल बना देती। कहते हैं मां को बनाकर खुदा भी बेरोजगार हो गया। ‘माँ’ केवल एक शब्द नहीं, वो अपने आप में पूरा संसार है। विश्व मातृ दिवस पर समस्त मातृशक्ति को बधाई एवं शुभकामनाएं…।’