बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से एक्टर को लगातार धमकियां मिल रही थी। ऐसे में बाबा की मौत से हाहाकार मच गया है। इसकी जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग की ओर से एक पोस्ट शेयर करके ली गई। एक्टर के आस-पास डर का माहौल बना हुआ है। इसी बीच एक बार फिर से बिश्नोई गैंग के नाम पर सलमान खान को धमकी मिली है और 5 करोड़ की फिरौती की मांग की गई है। वहीं, बॉलीवुड से कई सेलेब्स ने धमकी देने के मामले पर रिएक्शन दिया है। इन सबके बीच अब भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने इस पर प्रतिक्रिया दी है और सलमान को लेकर कहा कि वो अपनी समस्या खुद ही निपटा लेते हैं। बाकी डर तो सभी को लगता है।

दरअसल, हाल ही में खेसारी लाल यादव ने लहरें से बात की है। वो अपने लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो के प्रमोशन के लिए पहुचे थे। इस दौरान उनसे सलमान खान और बाबा सिद्दीकी को लेकर सवाल किया गया, जिस पर एक्टर ने रिएक्शन दिया और कहा कि एक बेहतर इंसान को इस दुनिया से जल्दी नहीं जाना चाहिए। वहीं, सलमान को लेकर कहते हैं कि एक अच्छे कलाकार को धमकी मिलती है तो बुरा लगता है।

खेसारी का मानना है कि सलमान खान ने कहीं ना कहीं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और अपनी भाषा को प्रमोट किया है। उनका मानना है कि ‘भाईजान’ ने हिंदुस्तान का मान बढ़ाया है। वो आगे कहते हैं कि सबकी अपनी समस्या होती है। सलमान खान अपनी समस्याएं खुद ही हल करना जानते हैं। वो सलमान खान बने हैं तो यूं ही नहीं बने हैं। उन्होंने ये बनने के लिए बहुत मेहनत किया है। ये कोई छोटी चीज नहीं है। उनके इस वीडियो पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। हर कोई उन्हें सलाह देता दिखाई दे रहा है कि वो जो बोल रहे हैं सोच समझकर और संभलकर बोलें या कहे।

सलमान खान के बड़े फैन हैं खेसारी

आपको बता दें कि खेसारी लाल, सलमान खान के बड़े फैन हैं। उन्होंने इस बात का खुलासा खुद ‘बिग बॉस 13’ में एंट्री के दौरान किया था। उन्होंने कहा था कि वो उन्हें भगवान मानते हैं और उनको देखकर ही अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किए फिर उनके जैसे ही बॉडी बनाई।

SCREEN

खेसारी लाल का वर्कफ्रंट

बहरहाल, खेसारी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्हें हाल ही में रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो ‘चुम्मा चुम्मा दे दे’ को लेकर चर्चा में हैं, जो कि यूट्यूब पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है। इसमें उनके साथ टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने रोमांस किया है। दोनों ने गाने में खूब रोमांस का तड़का लगाया है। इसके अलावा एक्टर एक और गाना ‘साड़ी के प्लेट’ रिलीज हुआ है, जिसमें म्यूजिक वर्ल्ड में बवाल ही काट रखा है। इसके साथ ही फिल्मों पर नजर डाली जाए तो वो फिल्म ‘राजाराम’ को लेकर भी हेडलाइन्स में हैं, जिसे दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा।