भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के लाखों फैन हैं। ऐसे कई फैन हैं जो खेसारी लाल से मिलने की चाहत रखते हैं। ऐसी ही सवालों के जवाब में खेसारी लाल यादव ने कहा था कि वह भी गोविंदा के बड़े फैन हैं। इसका जिक्र करते हुए खेसारी लाल ने कहा था कि वह भी बनारस में एक बार गोविंदा जी से मिले थे।

खेसारी लाल ने बताया, मैं बनारस में एक बार गोविंदा से मिला। वह बोले तुम्हारा इंटरव्यू देखता हूं। तुम कहते हो गोविंदा जी को आदर्श मानता हूं। तुमने कभी मिलने की कोशिश क्यों नहीं की। गोविंदा की इस बात पर खेसारी लाल ने जवाब दिया, सर मैं आपको प्यार करता हूं। और इसके लिए मिलने की जरूरत नहीं। आप मेरे लिए गुलाब के फूल हैं और मैं आपको छूना नहीं चाहता। मैं नहीं चाहता कि आप मेरे छूने से बिखर जाएं।

गोविंदा से उस मुलाकात में खेसारी लाल ने आगे कहा, हो सकता है मिलने के बाद आपकी कमियां मुझे और मेरी कमियां आपको पता चल जाए। और आप मेरे सम्मान में कमी कर दें और मेरे सम्मान में आप कमी कर दें। और हो सकता है उस दिन के बाद मैं विरोध करने लगूं।

खेसारी लाल इस वाकये का जिक्र करते हुए अपने वैसे फैंस को संबोधित किया जो उनसे मिलने की चाह रखते है। खेसारी लाल ने इस दौरान कहा कि ये संभव नहीं कि मैं हर किसी से मिल पाऊं। जरूरी नहीं कि जो जिससे प्यार करे उससे मिले ही। मैं भी भगवान को प्यार करता हूं तो क्या मैं मिल पाता हूं।