khesari lal yadav bhojpuri song: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का गाना ‘होठ लाली से रोटी बोर के’ इन दिनों सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है। इस गाने में खेसारी लाल पिंक-येलो साड़ी में ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। खेसारी लाल यादव का नया अवतार फैन्स को खूब पसंद आ रहा है। यही कारण है कि गाने के व्यूज का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। खेसारी लाल यह गाना किसी एल्बम का नहीं बल्कि उनकी ही फिल्म ‘होगी प्यार की जीत’ का एक गाना है।
खेसारी लाल यादव का ‘होठ लाली से रोटी बोर के’ गाना यू-ट्यूब पर तहलका मचा रहा है। भोजपुरी फिल्म ‘होगी प्यार की जीत’ में पहली बार खेसारी लाल यादव और स्वीटी छाबरा एक साथ नजर आ रहे हैं। गाने में खेसारी और स्वीटी के बीच की केमेस्ट्री भी जबरदस्त है। खास बात यह है कि खेसारी को फीमेल के गेटअप पर पहचानना मुश्किल है। खेसारी के इस वीडियो को अबतक 38,918,529 व्यूज मिल गए हैं। इसके पहले भी खेसारी लाल यादव का एक गाना भतार अइबे होली के बाद भी जमकर वायरल हुआ था। इस गाने में खेसारी ने हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी के साथ ठुमके लगाए थे। सपना और खेसारी का डांस वीडियो भी लाखों की संख्या में देखा जा चुका है।
खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘होगी प्यार की जीत’ साल 2016 में रिलीज हुई थी। रोमांटिक और फैमिली ड्रामा फिल्म का गाना ‘होठ लाली से रोटी बोर के’ अब लोगों के बीच एक बार फिर से वायरल हो रहा है। खेसारी अबतक करीब 50 भोजपुरी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं। खास बात यह है कि खेसारी अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी डांसिंग स्किल के लिए भी जाने जाते हैं। उनके डांस वीडियो अक्सर फैन्स वायरल करते रहते हैं। साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले खेसारी एक के बाद पांच फिल्मों में नजर आएंगे। साल 2013 में अकेले उनकी 10 फिल्में रिलीज हुईं थी।
