भोजपुरी के जाने-माने एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इन दिनों फिल्म ‘रंग दे बसंती’ (Rang De Basanti) को लेकर चर्चा में हैं। इसे पैन इंडिया द्वारा बड़े पर्दे पर रिलीज किया जा रहा है। इसकी रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और फिल्म की एडवांस बुकिंग भी बुक माय शो से शुरू हो चुकी है। इसे 22 मार्च को रिलीज किया जाएगा। इसी बीच रिलीज से पहले खेसारी की फिल्म के टाइटल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने इस पर एतराज जताया है। चलिए बताते हैं पूरा मामला…
दरअसल, नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो भोजपुरी फिल्म ‘रंग दे बसंती’ के निर्माता रौशन सिंह ने मूवी के टाइटल और सेंसर बोर्ड के विवाद को लेकर बात की और बताया कि उन्हें सीबीएफसी से कॉल आया था, जिसमें उनसे मूवी के टाइटल को बदलने का अनुरोध किया गया। इसकी वजह है कि इसका टाइटल हिंदी फिल्म से मिलता है।
फिल्म निर्माता रौशन सिंह ने आगे बताया कि फिल्म की स्क्रीनिंग हो चुकी हैं और ऐसे में अब यूए सर्टिफिकेट को प्राप्त करवे के लिए कुछ कट्स के बारे में जानकारी दी गई है। ये बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर भी दर्ज की गई है। निर्माता की ओर से बोर्ड के कार्यालय में संपर्क किया गया तो बताया गया कि उनका मामला सेंसर बोर्ड अध्यक्ष के कार्यालय से लंबित है। निर्माता ने पत्र लिखकर भी इसकी जानकारी मांगी तो अभी तक उन्हें इसका कोई जवाब नहीं मिला है। इसके बाद 8 मार्च को उनके पास कॉल आया तो टाइटल बदलने के लिए अनुरोध किया गया।

टाइटल बदलने को तैयार नहीं निर्माता
‘रंग दे बसंती’ के निर्माता रौशन सिंह ने आगे बताया कि वो इस फिल्म का टाइटल नहीं बदलेंगे। उन्होंने इसे अव्यवहारिक बताया है। उन्होंने दावा किया कि मूवी का शीर्षक पूरी तरह से उनका है और ये भोजपुरी में है। रौशन सिंह का कहना है कि हिंदी फिल्म के शीर्षक की समानता के संबंध में एक कमजोर बहाना दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पहले ‘कभी खुशी कभी गम’ की एक भोजपुरी फिल्म को सेंसर बोर्ड से मंजूरी दी गई थी।
आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्म ‘रंग दे बसंती’ को 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। ट्रेलर भी पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जो एक्शन और देशभक्ति से ओत प्रोत है। इसे काफी पसंद किया गया है। वहीं, अगर मूवी की स्टारकास्ट के बारे में बात की जाए तो इसमें खेसारी लाल के अलावा रति पांडेय और डायना खान लीड रोल में हैं। उनके अलावा अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान और मास्टर ऋषभ यादव राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश, संजय महानंद, रीना रानी, श्रद्धा नवल, सुजान सिंह, सोनू पांडेय, रितु चौहान, रिंकू भारती, नेहा पाठक, खुशबू यादव, संजय वर्मा और चाहत अहम रोल्स में हैं।