Bhojpuri Song: 11 जुलाई को सावन की शुरुआत हो चुकी है और इस पूरे महीने लोग भोलेनाथ की भक्ति में डूबे नजर आने वाले हैं। नए-नए गाने भी शिव भक्ति को लेकर आने लगे हैं। भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने भी सावन के लिए मजेदार गाना रिलीज किया है जो इस वक्त यूट्यूब पर छा गया है। गाने का टाइटल है ‘ड्राइवर अभी नया बा’ और इसमें उनके साथ सुनीता सिंह हैं, दोनों की जोड़ी काफी दमदार लग रही है।

ये गाना 3 जुलाई को यूट्यूब पर रिलीज हुआ था और तुरंत ही ट्रेंड करने लगा। इस गाने को भोजपुरी बेल्ट के साथ-साथ हिंदी बेल्ट के लोग भी खूब पसंद कर रहे हैं। अब तक इस गाने को 27 लाख से ज्यादा देखा जा चुका है। गाने के म्यूजिक से लेकर इसके बोल काफी दमदार है। इस गाने को खेसारी लाल के साथ खुशी कक्कड़ ने गाया है।

अन्नपूर्णा फिल्म्स ने 2 जुलाई को इंस्टाग्राम पर इस गाने का पोस्टर शेयर किया था, जिसमें भगवान शिव की तस्वीर बनी है। कैप्शन में लिखा था, ” ‘ड्राईवर अभी नया बा’ हिट मशीन का नया धमाका, आप सबका प्यार और आशीर्वाद चाहिए।”

ये हैं गाने के बोल

आरे चार चिलला बम फुके गा

‎पर महंगाई ना रुकेगा

‎आरे सीट बेल्ट बांधी के टाइट रहो

‎पुष्पा नहीं है कि झुकेगा

‎गांजा चढ़ावे हरन दबावे

‎रउवे अब दया बा

‎हे जट्टा धरि अब राऊवे सम्हारी

‎ड्राइवर अबही नया बा

‎हे जट्टा धरि अब राऊवे सम्हारी

‎ड्राइवर अबही नया बा

‎हे त्रिपुरारी राऊवे सम्हारी

‎ड्राइवर अबही नया बा

‎रोआ गंगनता चलावल एकर देख के

‎लेवे स्लेटर हटाई गोर बिरेक से

‎ता काहे डरेलू सुगनिया हो

‎बोलेलु कातना

‎ता हप्ते हप्ते चार खेप

‎मरीले देवघर टू पटना

‎आरे सफा बा पागल दू दिन के जागल

‎कहेला सब मोह माया बा

‎हे जट्टा धरि अब राऊवे सम्हारी

‎ड्राइवर अबही नया बा

‎हे जट्टा धरि अब राऊवे सम्हारी

‎ड्राइवर अबही नया बा

‎हे त्रिपुरारी राऊवे सम्हारी

‎ड्राइवर अबही नया बा

‎कान धके काही एकरा

‎संघे ना देवघर आइब

‎गावे के शिवाला पर जलवा चढ़ाइब

‎आरे सौ में से एगो ड्राइवर खेसरी ह

‎कतही ठेकल नइखे पुछ लिहा

‎अखिलेश के गाड़ी ह

‎छपरा आरा पर बा कइले

‎कब हेलाल गया बा

‎हे जट्टा धरि अब राऊवे सम्हारी

‎ड्राइवर अबही नया बा

‎हे जट्टा धरि अब राऊवे सम्हारी

‎ड्राइवर अबही नया बा

‎हे त्रिपुरारी राऊवे सम्हारी

‎ड्राइवर अबही नया बा

गाने के बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है। बता दें कि इससे पहले खेसारी ने ‘तेरे प्रेम में पागल प्रेमानंद’ भजन भी रिलीज किया था। जिसमें प्रेमानंद महाराज की श्रीकृष्ण और राधा के प्रति प्रेम का वर्णन किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…