Khesari Lal Yadav New Song, Sawan Bhojpuri Song: सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है और लोग भोलेनाथ की भक्ति में लीन हो चुके हैं। जहां लोगों में भगवान शिव की आस्था देखने के लिए मिल रही है वहीं, भोजपुरी सेलेब्स के बीच भी सावन की धूम देखने के लिए मिल रही है। एक के बाद एक सावन स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग वायरल हो रहे हैं। इसी लिस्ट में खेसारी लाल यादव का नया सावन स्पेशल भोजपुरी गाना ‘बना दी अंबानी ऐ बाबा’ भी ट्रेंडिंग लिस्ट में आ गया है।

खेसारी लाल यादव का सावन स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग ‘बना दी अंबानी ऐ बाबा’ वायरल हो रहा है, जिसे Annapurna Films DJ के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है। इस गाने को पिछले साल रिलीज किया गया था और अभी तक इसे 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। गाने में खेसारी के साथ चाहत सिंह हैं, जिसके साथ मिलकर एक्टर और सिंगर अंबानी बनने के लिए भगवान शिव से मन्नत मांग रहे हैं। चाहत और खेसारी की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है।

खेसारी लाल यादव के सावन स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग को उनके साथ शिल्पी राज ने गाया है। शिल्पी राज भोजपुरी इंडस्ट्री की फेवरेट और पॉपुलर सिंगर हैं। उन्होंने ढेरों गाने गाए हैं। ‘बना दी अंबानी ऐ बाबा’ के लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं। म्यूजिक डायरेक्टर रौशन सिंह हैं। वीडियो का निर्देशन सुनील रॉक ने किया है।

खेसारी का ये गाना भी हो चुका वायरल

इसके अलावा आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव का हाल ही में रिलीज हुआ एक और सावल स्पेशल भोजपुरी गीत वायरल हो रहा है, जिसके बोल ‘ड्राइवर अभी नया बा’ है। इस गाने में उनके साथ एक्ट्रेस सुनीता सिंह हैं, जिसके साथ उनकी कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिला है। गाने को दो दिनों में ही मिलियन्स में व्यूज मिल चुके हैं।

‘ड्राइवर अभी नया बा’, यूट्यूब पर छाया खेसारी लाल का ये सावन स्पेशल सॉन्ग, सुनीता सिंह संग दिखी कमाल की केमिस्ट्री