आजकल की जिंदगी में अगर किसी इंसान की सबसे पर्सनल चीज कुछ होती है तो वो उसका फोन होता है, लेकिन अगर यही प्रिवेसी भंग हो जाए तो खुलने लगते हैं कई राज़। कुछ ऐसा ही होने वाला है अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में में। जिसका ट्रेलर आज ही रिलीज हुआ है। अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, फरदीन खान, प्रज्ञा जायसवाल, आदित्य सील और एमी विर्क जैसे सितारों से सजी इस फिल्म का ट्रेलर कॉमेडी से भरपूर होने के बावजूद डराने वाला है। क्योंकि जब एक एक करके लोगों के फोन खुलते हैं तो उनका असली चेहरा सामने आने लगता है।

बोरियत दूर करने के लिए ये किरदार एक गेम खेलना शुरू करते हैं, और रात भर के लिए सभी का फोन पब्लिक प्रॉपर्टी बन जाता है। यानी कि सभी के मैसेजेस और फोन सभी पढ़ेंगे। किसी का कनेक्शन कॉल गर्ल से जुड़ता है तो किसी का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा होता है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कहानी का अंत क्या होगा?

यहां देखिए दिलचस्प ट्रेलर:

ट्रेलर देखकर तो लग रहा है कि कहानी बेहद दिलचस्प होने वाली है। मगर इस फिल्म की टक्कर स्त्री और वेदा जैसी बड़ी फिल्मों से है। तभी तो ट्रेलर के अंत में लिखा आता है- स्त्री और पुरुष सब देखेंगे।

मुदस्सर अज़ीज़ द्वारा निर्देशित, “खेल खेल में” में अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एमी विर्क, आदित्य सील, प्रज्ञा जायसवाल और फरदीन खान जैसे शानदार कलाकारों की टोली है। “खेल खेल में” हंसी, ड्रामा और मस्ती के साथ डर का माहौल भी बनाती है, साथ ही सस्पेंस भी है कि अब किसका राज़ खुलेगा। यह फिल्म 15 अगस्त, 2024 को देश भर में रिलीज होगी।