Khatron Ke Khiladi 14 Winner: रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ पिछले कई महीनों से लाइमलाइट में बना हुआ था। अगस्त में शुरू हुए इस शो का 29 सितंबर को ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसका फैंस बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे। ग्रैंड फिनाले का एपिसोड काफी मजेदार रहा और अब इस शो को इसका विनर भी मिल गया है।

फिनाले एपिसोड में आलिया भट्ट और वेदांग रैना अपनी फिल्म ‘जिगरा’ को प्रमोट करने आए, उन्होंने शो में आके सभी कंटेस्टेंट के साथ खूब मस्ती की। इसके साथ ही बता दें कि ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का खिताब करणवीर मेहरा ने अपने नाम किया है और विनर बनने के बाद उनकी पहली तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आ गई है। फोटो में वह हाथ में ट्रॉफी लिए नजर आ रहे हैं। फिनाले के दौरान करणवीर का लुक भी बदल हुआ दिखाई दिया।

चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिली कार

करणवीर मेहरा को ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ की ट्रॉफी के साथ कार भी मिली। बता दें कि टॉप 3 में जगह बनाने वाले करणवीर मेहरा पहले कंटेस्टेंट थे। इसके बाद कृष्णा श्रॉफ ने अपनी जगह बनाई और लास्ट में गश्मीर ने उन्हें जॉइन किया। फिर इन तीनों के बीच फिनाले का स्टंट खेला गया। लास्ट में गश्मीर और कृष्णा को हराकर करणवीर ने शो की ट्रॉफी उठाई।

जीत के बाद करणवीर ने जाहिर की खुशी

शो का खिताब जीतने के बाद करणवीर मेहरा ने मीडिया के साथ बातचीत भी की। इस दौरान उन्होंने अपनी इस जर्नी के बारे में बताया और कहा कि शो में सभी अपनी-अपनी तैयारी के साथ आए थे और सभी को ट्रॉफी जीतनी थी। सबकी तैयारी देखकर वह थोड़ा घबरा गए थे, लेकिन लास्ट में जीत उन्हीं की हुई। इसी के साथ विनर ने अपनी ट्रॉफी भी सबको दिखाई, जो भालू के आकार वाली थी।

आसिम को लेकर क्या बोले विनर

सिर्फ इतना ही नहीं, करणवीर ने अपने बदले हुए लुक के बारे में भी सभी को बताया। उन्होंने कहा कि मैंने विश मांगी थी कि ट्रॉफी हाथ में आते ही मैं सारे बाल उड़ा दूंगा। वहीं, विनर ने आसिम रियाज के बारे में भी बात की और कहा कि अगर आसिम होता तो वह जीत सकता था, लेकिन उसने अपनी बेवकूफियों की वजह से सब खराब कर दिया।

टॉप 5 कंटेस्टेंट में इन खिलाड़ियों ने बनाई जगह

12 खिलाड़ियों ने इस शो में हिस्सा लिया था और सभी ने अपना बेहतरीन गेम खेला। इसके बाद फिनाले में टॉप 5 लोगों ने अपनी जगह बनाई, जिसमें करणवीर मेहरा के साथ गश्मीर महाजनी, शालीन भनोट, अभिषेक कुमार और कृष्णा श्रॉफ ने जगह बनाई थी।