रोहित शेट्टी का रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ अपने नए सीजन को लेकर चर्चा में हैं। इस शो का 13वां सीजन जल्द आने वाला है, जिसके लिए कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आने लगे हैं। बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन और एमीवे बंटाई का नाम भी इस सीजन के लिए सामने आ रहा था, लेकिन अब कहा जा रहा है कि ये दोनों नहीं, बल्कि रैप्र डिनो जेम्स इस बार शो का हिस्सा बनने वाले हैं।
बिग बॉस 16 के प्रतिभागी शिव ठाकरे का नाम कंफर्म हो चुका है और एमसी स्टैन के नाम को लेकर चर्चा हो रही है। लेकिन स्टैन इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी व्यस्त हैं तो उनके नाम पर मुहर नहीं लग पाई है। इसी बीच एमिवे की ओर से भी मना कर दिया गया है कि वह शो में भाग नहीं ले रहे हैं।
जो नया नाम सामने आ रहा है वो है डिनो जेम्स का। जो 31 साल के हैं और बेहतरीन रैपर है, कंपोजर, सिंगर और लिरिसिस्ट हैं। डिनो नागपुर के रहने वाले हैं और उन्होंने ‘गर्लफ्रेंड’, ‘बॉयफ्रेंड’, ‘लूजर’ जैसे तमाम गाने गाए हैं। वह अपने रैप से लोगों को कहानी सुनाते हैं। उनका बॉयफ्रेंड गाना कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है। अगर वह इस शो का हिस्सा होते हैं तो खतरों के खिलाड़ी को देखना काफी दिलचस्प हो सकता है।
बता दें कि ‘खतरों के खिलाड़ी’ को लेकर इस साल काफी चर्चा हो रही है। इस बार शो के लिए नकुल मेहता, शरद मल्होत्रा, दिशा परमार, मोहसिन खान, एरिका फर्नांडिस, हेली देसाई, सुरभि ज्योति, सिंबा नागपाल, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, सौंदर्या शर्मा आदि के नाम सामने आए हैं। इनमें से शिव ठाकरे ने अपने नाम पर मुहर लगा दी है।
बता दें कि रोहित शेट्टी अपने शो के लिए कंटेस्टेंट ढूंढने बिग बॉस के घर में गए थे, जहां उन्होंने सभी से कुछ स्टंट करवाए थे। शालीन भनोट ने सारे स्टंट बखूबी किए और रोहित ने उन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी’ का ऑफर दिया। हालांकि किन्हीं कारणों ने शालीन ने ये शो करने से इनकार कर दिया।