टीवी का सबसे खतरनाक रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 13वें सीजन का आगाज होने वाला है। इसके कंटेस्टेंट्स के नाम फाइनल हो चुके हैं और उन्हीं में एक नाम टीवी एक्ट्रेस अंजुम फकीह का भी है। लेकिन शो शुरू होने से पहले अंजुम की तबीयत खराब हो गई है। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने बताया कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं है।
एक्ट्रेस ने बताया अपना हाल
अंजुम ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट लिखा है। जो है,”कुछ दिन हो गए हैं मेरी तबीयत ठीक नहीं चल रही है। मुझे एंग्जायटी हो रही है और कई बार मैं थका हुआ महसूस कर रही हूं। तेज बुखार, खराब हेल्थ, यह मेरे साथ आमतौर पर तब होता है जब मैं तनाव में होती हूं। खतरों से लड़ने चली थी और खिलाड़ी की ये हालत है। कृपया प्रार्थना करें कि मैं ज्यादा न सोचूं। मैं पॉजिटिविटी के साथ उड़ना चाहती हूं। उम्मीद करती हूं कि शो पर जाने से पहले मैं ठीक हो जाऊं।”
आपको बता दें कि इस साल ये शो काफी दिलचस्प होने वाला है। बिग बॉस फेम शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, रोहित रॉय, रूही चतुर्वेदी, ऐश्वर्या शर्मा, अंजलि आनंद, अर्जित तनेजा, सौंदस मौफकीर और नायरा बनर्जी इस बार शो में अपनी हिम्मत को टेस्ट करने आ रहे हैं।
इसके अलावा बॉलीवुड की एक्ट्रेस डेसी शाह ने भी शो का हिस्सा बनने का फैसला लिया है। डेजी इस साल ‘खतरों के खिलाड़ी’ करने आ रही हैं। हमेशा की तरह इस बार भी शो की शूटिंग बाहर की कंट्री में होगी।
बता दें कि शीजान खान का नाम भी शो के लिए सामने आया है। तुनिषा शर्मा केस में आरोपी होने के कारण उन्हें विदेश जाने के लिए कोर्ट से परमिशन लेनी पड़ी थी। जो उन्हें मिल गई लेकिन अब तुनिषा की मां ने चैनल को लीगल नोटिस भेजा है। उनका कहना है कि अपराधी को शो में टीआरपी के लिए लिया जा रहा है। इस मामले के बाद अभी पता नहीं चल पाया है कि वह आखिरकार इस शो का हिस्सा होंगे या नहीं।