ऐसे तो टीवी पर ‘रामायण'(Ramayan) का प्रसारण कई बार हो चुका है। सबसे पहले टीवी पर रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की रामायण प्रसारित की गई थी। जिसका क्रेज आज भी लोगों के बीच देखने को मिलता है। आज के दौर में कई पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्में बनाई जा रही हैं। एक ओर प्रभाष (Prabhas) और कृति सनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ आ रही हैं तो वहीं अब दंगल फेम नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) और मधु मंटेना (Madhu Mantena) के निर्देशन में फिल्म ‘रामायण’ के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है।
वह अपनी फिल्म के लिए कैरेक्टर्स की तलाश में भी जुटे हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में पहले रावण का किरदार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) निभाने वाले थे, लेकिन अब फिल्म में रावण के किरदार को लेकर नए अपडेट सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब यह किरदार केजीएफ (KGF Star Yash) स्टार यश निभाने जा रहे हैं।
यश निभाएंगे फिल्म में रावण का किरदार!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दावा किया जा रहा है कि फिल्म के मेकर्स की यश से बातचीत हो रही हैं। वहीं यश के करीबी सूत्र के मुताबिक यश ने 4-5 स्क्रिप्ट को फाइनल किया है। जिसमें से एक नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म रामायण भी है। यश जल्द ही रामायण की टीम से मीटिंग भी करने वाले हैं। हालांकि एक्टर यश की ओर से अभी तक इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
ऋतिक रोशन ने क्यों ठुकराई फिल्म
बता दें कि पहले रावण का रोल ऋतिक रोशन को दिया जा रहा था। लेकिन उन्होंने हाल ही में कहा कि वह विक्रम वेधा की असफलता के बाद से निगेटिव रोल निभाने की गलती दोबारा नहीं करना चाहते हैं। वह फिल्मों में सिर्फ हीरो की भूमिका निभाना चाहते हैं। उनका कहना है कि वह अब दर्शकों का ख्याल रखकर ही आगे की स्क्रिप्ट चुनेंगे। जब ऋतिक ने रावण का किरदार निभाने से मना किया तो नितेश तिवारी और मधु मंटेना ने यश से मुताकात की है। बता दें कि रामायाण में राम का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं।